सिटी पोस्ट लाइव : फिल्म ‘पठान’ रिकॉर्ड तोड़ कमाई कर रही है. रिलीज होते ही शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की फिल्म पठान ने कमाई का रिकॉर्ड तोड़ दिया. पठान ने पहले दिन पूरे देश में लगभग 55 करोड़ का व्यापार किया. पटना में भी फिल्म ने जबरदस्त कमाई करते हुए लगभग 1 करोड़ का कारोबार किया. इसके साथ ही दूसरे दिन भी लोगों की दीवानगी कायम रही. सभी शो हाउसफुल चल रहे हैं.पूरे देश की बात करें तो लगभग 65-70 करोड़ की रिकार्ड तोड़ कमाई करके फिल्म से 120 करोड़ से ज्यादा का कमाई कर लिया.
पटना के सिनेपोलिस, पी एंड एम मॉल में 13 शो चल रहे हैं. रिजेंट में 4 शो, मोना और एलफिंस्टन में 6 शो समेत पटना में कुल 11 सिनेमा हॉल में फिल्म लगी हुई है. हर सिनेमा हॉल में हर शो हाउसफुल जा रहा है. तीसरे दिन की बुकिंग भी हो गई है. तीसरे दिन भी शो हाउसफुल जा रहा है. सिनेमा हॉल के मैनेजरों के हवाले से दोनों दिनों की कमाई की बात करें तो पठान फिल्म पटना में लगभग 2.5 करोड़ की कमाई कर चुकी है. उम्मीद है कि अपने पहले वीकेंड में फिल्म 5 करोड़ से भी ज्यादा की कमाई कर सकती है.
फिल्म देखने के बाद लोग काफी कुश दिखे.लोगों का कहना था कि फिल्म जबरदस्त है, लाजवाब है. लोगों ने कहा कि यह शाहरुख खान की अबतक की सबसे बेहतरीन मूवी है. हालात ऐसे हैं कि लोग फिल्म के मनचाहा शो के मनचाहा सीट लेने के लिए जुगाड़ लगा रहे हैं, फिर भी सीट नहीं मिल रही.गौरतलब है कि फिल्म रिलीज़ होने से पहले ही विवाद में आ गई थी.लेकिन इसे देखने के बाद लोग खुश नजर आ रहे हैं.