मानसून आने में होगा बिलम्ब ,अब 27 को सक्रिय होने के आसार

City Post Live

सिटी पोस्ट लाईव : एक सप्ताह की तपिश के बाद शनिवार को उत्तर बिहार के कुछ इलाकों में बारिश होने से पटना समेत पुरे प्रदेश में गर्मी से राहत मिली है. प्रदेश का तापमान गिरकर 38 डिग्री से नीचे पहुंच गया है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार 27 जून को पटना और आसपास के इलाकों में मानसून सक्रिय होने से बारिश हो सकती है.मौसम विभाग ने पहले 26 जून को मानसून आने की भविष्यवाणी की थी . शनिवार को उत्तर बिहार के कुछ हिस्सों में बारिश और हिमालय क्षेत्र में पश्चिमी विक्षोभ के कारण राजधानी सहित आसपास के इलाकों में तापमान नीचे गिरा है. चंपारण के रामनगर में 9 एमएम, चनपटिया में 8 एमएम वर्षा रिकॉर्ड की गई. इसके अतिरिक्त बेलसंड, फुलपरास, शिवहर, मधेपुरा, सोनवर्षा, गोपालगंज और आसपास के इलाके में औसत 5 मिलीमीटर वर्षा रिकॉर्ड की गई.

मौसम विभाग के अनुसार रविवार को गंगा तटीय क्षेत्र में गरज के साथ छींटे पड़ सकते हैं. पटना और आसपास के इलाके में 27 जून को बारिश होने की संभावना है. पूर्वी और उत्तर बिहार में 28 जून तक बादल छाए रहेंगे.शनिवार को पटना का अधिकतम तापमान 38 डिग्री और न्यूनतम 28.3 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. गया का अधिकतम तापमान 39.3 और न्यूनतम 28.7 डिग्री सेल्सियस रहा. भागलपुर का अधिकतम तापमान 35.3 डिग्री और न्यूनतम 28.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. पूर्णिया का अधिकतम तापमान 35.4 डिग्री और न्यूनतम 28.1 डिग्री सेल्सियस रहा.

जून में 105 एमएम सामान्य वर्षा होने की उम्मीद है. मौसम विभाग के अनुसार अब तक 70 प्रतिशत कम बारिश रिकॉर्ड की गई है. हिमालय क्षेत्र में पश्चिमी विक्षोभ का असर पूर्वी उत्तर प्रदेश और बिहार के कुछ हिस्सों में दिखेगा. कुछ जगहों पर गरज के साथ छींटे पड़ सकती हैं.

Share This Article