मिस इंडिया-2023 के दूसरे राउंड में बिहार की 6 बेटियां.

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : मिस इंडिया 2023 के लिए भारत के हर राज्य से चल रहे कंटेस्टेंट टेस्ट में 6 बिहारी कंटेस्टेंट ने बाजी मार ली है.बिहार से 35 कंटेस्टेंट ने फर्स्ट राउंड में भाग लिया था. इनमें से मिस इंडिया 2023 के दूसरे राउंड के लिए बिहार की 6 बेटियां क्वालिफाईड हो चुकी हैं. नीलू झा, श्वेता सिंह, लोपा मुद्रा राजपूत, भैरवी सिंह, कशिश कपूर और कुष्मांडवी शर्मा ने पहला राउंड जीतकर बिहार का गौरव बढ़ाया है.

 

बिहार के दरभंगा जिले के देवपट्टी गांव में जन्मी नीलू झा 3 साल की उम्र से ही मुंबई में परिवार के साथ रहती हैं. 22 वर्षीय नीलू ने अपनी स्कूलिंग और ग्रेजुएशन मुंबई से ही किया है.फिलहाल वह मुंबई यूनिवर्सिटी से एमए में इकोनॉमिक्स की पढ़ाई कर रहीं हैं. उनके पास मास्टर्स में डबल डिग्री है. उनके पिता ड्राइवर और मां हाउस वाइफ हैं. उनका छोटा भाई अभिषेक एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहा है.मुंबई के सिटी बैंक में पढ़ाई के साथ-साथ नीलू जॉब कर रहीं हैं. वह मिस इंडिया के लिए 7 साल से तैयारी कर रही थी. उन्होंने अपनी ग्रूमिंग की, कम्युनिकेशन पर काम किया और कॉन्फिडेंस जुटाया.

 

मुंगेर की रहने वाली 25 वर्षीय लोपा मुद्रा राजपूत ने अपनी स्कूलिंग मुंगेर से ही की है. उनकी फैमिली नहीं चाहती थीं कि वह इस फैशन लाइन में जाए. उनके घर में अच्छे से पढ़ाई करके फिर शादी और सेटल होने का कल्चर है. उनके पापा डॉक्टर और मां हाउस वाइफ हैं.उनके पिता हमेशा से चाहते थे कि लोपा एक डॉक्टर बने.लोपा ने उनकी इच्छा का मान रखते हुए अपने चार साल NEET को क्वालीफाई करने में दे दिए. फिलहाल वह बैंगलोर से अपनी मेडिसिन की डिग्री के लिए पढ़ाई कर रहीं हैं.इस बीच उन्होंने मिस इंडिया के लिए पार्टिसिपेट भी किया.उन्होंने अपने घर में किसी को नहीं बताया है कि वह बिहार से टॉप 6 कंटेस्टेंट में चुनी गईं हैं. वह चाहती हैं कि वह अपने सपनों के लिए खुद मेहनत करे और दुनिया को दिखा दे की वह किसी से कम नहीं.

 

श्वेता सिंह- 18 सितंबर 2001 को पटना में जन्मी श्वेता सिंह को बचपन से ही मॉडलिंग का शौक था. उनके मन में शुरू से ही था कि उन्हें एक बार मॉडलिंग फील्ड में जाना है. उन्होंने अपना ग्रेजुएशन आशियाना स्थित संत जेवियर्स कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट से किया.जब वह 12वीं में थी तब उन्होंने मिस बिहार में पार्टिसिपेट किया था जहां वह सेकंड रनर अप रहीं.पटना में उन्होंने कई ब्रांड्स के साथ कोलैबोरेट किया और साथ ही कई रनवे शो में रैंप वॉक भी किया. उनका मानना है कि यह मिस इंडिया का प्लेटफार्म उनके लिए देश को प्राउड फील कराने का एक मौका भी है.

 

रोहतास जिले के काराकाट प्रखंड अंतर्गत बेनसागर पंचायत के खैराडीह गांव की रहने वाली भैरवी सिंह का परिवार पटना में रहता है. उन्होंने अपने हाई स्कूल की पढ़ाई पटना के सेंट माइकल्स हाई स्कूल से की, फिर आगे पढ़ाई के लिए वह दिल्ली मूव कर गई. फिलहाल वह दिल्ली के गुरु गोविंद सिंह इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी से कानून की पढ़ाई कर रही हैं.उन्होंने पहले भी मिस इंडिया में पार्टिसिपेट किया था पर उन्हें सफलता दूसरे बार में मिली. घरवाले उनके इस उपलब्धि से बहुत खुश हैं और आगे उनकी जीत की दुआ कर रहे हैं.

Share This Article