वाहन चोर गिरोह के सरगना समेत तीन गिरफ्तार.

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : पटना पुलिस ने लग्जरी कार चुराने वाले एक वहां चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है.इस गैंग के तीन शातिरों को गर्दनीबाग थाने की पुलिस ने गिरफ्तार किया है. उनकी निशानदेही पर फार्च्यूनर, स्कार्पियो सहित चार कारें बरामद हुई हैं. आरोपितों की पहचान वैशाली के पहलेजा निवासी निखिल कुमार मिश्रा, राजापाकड़ निवासी रौशन कुमार और सारण के सोनपुर निवासी जितेंद्र कुमार के रूप में हुई है.पुलिस के अनुसार गैंग का सरगना निखिल पूर्व में मुजफ्फरपुर में वाहन चोरी के मामले में जेल जा चुका है. उसके गिरोह में कुल नौ शातिर बदमाश शामिल थे.

आरोपितों के पास से कार के लॉक तोड़ने वाले औजार, विभिन्न वाहनों की 19 चाबियां, 3 नकली आरसी, दो लैपटाॅप, नंबर प्लेट, इलेक्ट्राॅनिक डिवाइस और नेपाल का सिम कार्ड भी बरामद हुए हैं. चाबी या दूसरी तकनीक से कार का लॉक नहीं खुलने पर उसे चंद सेकेंड में इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस से खोल देते थे. गिरोह नेपाल में दो से ढाई लाख में गाड़ियों को बेच कर पार्ट-पुर्जे अलग करवा देता था. इसके बाद उसे असम में बेचता था. चोरी की गाड़ियां कहां-कहां बेची जाती थीं और खरीदार कौन थे, यह पता लगाया जा रहा है.

23 जनवरी की रात करीब दो बजे गर्दनीबाग पुलिस को सूचना मिली कि शातिरों ने रोड नंबर 14 अलकापुरी से सुरेंद्र कुमार की स्कार्पियो चुरा ली है. आरोपितों की पहचान कर उन्हें रामकृष्ण नगर के पास घेर लिया गया. स्कार्पियो को बरामद करने के साथ दो अन्य कार में सवार शातिर निखिल और रौशन को गिरफ्तार कर लिया गया.दोनों की निशानदेही पर सोनपुर में छापेमारी कर उनके तीसरे साथी जितेंद्र को गिरफ्तार किया गया. उसके पास से दूसरे राज्य से चुराई गई फार्च्यूनर बरामद हुई.

Share This Article