रामचरित मानस पर बोलने वाले अनपढ़-गंवार, मिलनी चाहिए सजा.
CM की मौजूदगी में JDU MLC महेश्वर सिंह बोले - ऐसे लोगों को सजा मिलनी चाहिए
सिटी पोस्ट लाइव :मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की मौजूदगी में JDU के विधान परिषद सदस्य (MLC) महेश्वर सिंह ने रामचरित मानस के खिलाफ बोलने वालों को अनपढ़-गंवार करार दिया है. MLC महेश्वर सिंह ने ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. महाराणा प्रताप पुण्यतिथि समारोह के अवसर पर आयोजित राष्ट्रीय स्वाभिमान दिवस कार्यक्रम में महेश्वर सिंह ने ये मांग की.इस दौरान मंच पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सहित बिहार सरकार के कई मंत्री मौजूद थे.महेश्वर सिंह ने इस मंच से RJD को खूब ललकारा.
गौरतलब है कि RJD कोटे से शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर सिंह ने रामचरित मानस को नफरत फैलाने वाला ग्रंथ बताया था. शिक्षा मंत्री के इस बयान पर बीजेपी हमलावर थी.जेडीयू ने भी सवाल उठाए थे.हालांकि 7 दिन बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मामले को शांत करते हुए कहा था कि कहीं कोई विवाद नहीं है. हमारा मानना है कि कोई भी किसी धर्म को माननेवाला है, उसमें कहीं किसी तरह का इंटरफेरेंस नहीं करना चाहिए.
महेश्वर सिंह ने मंच से कहा कि अब इतना होने लगा है कि रामचरित मानस को बैन करने की बात लोग करने लगे हैं. इनको रामचरित मानस के बारे में ज्ञान नहीं है. रामचरित मानस क्या बताता है? क्षत्रिय धर्म क्या है…माता और पिता का संबंध कैसा हो…भाई-भाई का संबंध कैसा हो…गुरु और शिष्य का संबंध कैसा हो…पत्नी और पति का संबंध कैसा हो. हमें संस्कार सिखाता है. हमें बड़बोलापन नहीं सिखाता है.उन्होंने कहा कि जो रामचरित मानस के बारे में बोल रहे हैं, वह अनपढ़-गंवार लोग हैं. उनको इसकी सजा मिलनी चाहिए.
Comments are closed.