City Post Live
NEWS 24x7

मंत्री आलोक मेहता को मिली जान से मारने की धमकी.

आलोक मेहता को धमकी

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

सिटी पोस्ट लाइव : विवादित बयान देने के बाद राज्य के राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री आलोक कुमार मेहता को जान से मारने की धमकी मिली है.उनके अनुसार उनके पर्सनल मोबाइल नम्बर पर कॉल करके धमकी दी गई है. मंत्री को फोन पर गंदी गालियां दी गई हैं. उन्हें जाति सूचक शब्द कहे गए हैं. इस मामले की प्रॉपर जांच करने के साथ ही पटना पुलिस से उचित सुरक्षा की मांग मंत्री की तरफ से की गई है.मंत्री के अनुसार सोमवार को 3 बजकर 14 मिनट पर उनके पर्सनल मोबाइल नम्बर पर 9140245089 से पहला कॉल आया था.

 

इस नम्बर से कॉल करने वाले ने मंत्री के साथ अभद्रता से बात की. जब इस नम्बर को ट्रु कॉलर पर चेक किया गया तो दीपक पांडेय का नाम शो किया. जब कॉलर धमकी दे रहा था तब मंत्री ने कॉल काट दिया. इसके बाद भी कई बार उसी नम्बर से कॉल आया. पर मंत्री ने दोबारा कॉल रिसीव नहीं किया. कुछ देर बाद दूसरे नम्बर 9648076657 से कॉल आने लगा. ट्रु कॉलर के जरिए पप्पू त्रिपाठी का नाम डिस्प्ले हो रहा था.

 

देर राहत तक नहीं मिली कोई शिकायतजान मारने की धमकी मिलने के बाद से मंत्री के परिवार के लोग भी डरे हुए हैं. मंत्री के अनुसार उनकी तरफ से इस मामले की जांच कर धमकी देने वाले कि पहचान करने व कानूनी कार्रवाई करने में लिए पटना के सचिवालय थाना में लिखित शिकायत कर दी गई है. पर हैरानी वाली बात ये है कि देर रात तक पुलिस इस मामले को कंफर्म नहीं कर पाई. सचिवालय थाना की पुलिस ने कहा कि उन्हें अब तक कोई लिखित शिकायत नहीं मिली है. जैसे ही शिकायत मिलेगी, पुलिस अपनी पड़ताल शुरू कर देगी.

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.