सिटी पोस्ट लाइव :बिहार के सिवान जिले में जहरीली शराब से मरनेवालों की संख्या बढ़कर 8 तक पहुँच गई है.पिछले 24 घंटों में जहरीली शराब पीने से 8 लोगों की मौत हो गई है. 14 से ज्यादा लोगों की हालत गंभीर है. 6 लोगों की आंखों की रोशनी चली गई है.ऐसा कहा जा रहा है कि मृतकों की संख्या बढ़ सकती है. ADG जितेंद्र सिंह गंगवार ने कहा कि सैनिटाइजर बनाने के लिए कोलकाता से स्प्रिट मंगाई गई थी, उसी से शराब बनी थी. इस मामले में 16 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
जहरीली शराब के अधिकतर मामले जिले के लकड़ी नवीगंज OP थाना क्षेत्र के बाला और भोपतपुर गांव में हैं. रविवार शाम को अचानक एक-एक करके मरीज सदर अस्पताल आने लगे. देर शाम अस्पताल पहुंचते वक्त एक व्यक्ति की मौत हो गई. रात में दो और लोगों ने दम तोड़ दिया. सोमवार सुबह से अब तक 5 लोगों की जान चली गई.गांव के लोगों का कहना है कि मरने वालों की संख्या 8 से ज्यादा है. 41 दिन पहले छपरा में 70 से ज्यादा मौतें हो गई थीं.
फिलहाल, जहरीली शराब पीने से 14 लोगों की हालत गंभीर है. सीवान में 2 लोगों का इलाज चल रहा है और 12 लोगों को इलाज के लिए गोरखपुर और 9 लोगों को पटना भेंज गया है.प्रशासन ने अभी कुछ भी बताने से इनकार कर दिया है. परिजन को मीडिया से बात करने पर रोक लगा दी गई है. पूरे गांव में अफरातफरी का माहौल है.सीवान के DM अमित कुमार पांडे का कहना है कि अभी कुछ नहीं कह सकते हैं. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है. आखिर इतने लोगों की मौत क्यों हो रही है और तबीयत क्यों खराब है, यह जांच का विषय है. घटना के बाद सीवान सदर अस्पताल और बाला और भोतपुर गांव में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है.
सीवान मामले पर ADG जितेंद्र सिंह गंगवार ने बताया कि अब तक 16 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. शराब बनाने के लिए कोलकाता से सैनिटाइजर बनाने के नाम पर स्प्रिट मंगाई गई थी. यह 18 जनवरी को मुजफ्फरपुर के ट्रांसपोर्टर के माध्यम से लाई गई थी. अब तक कुल 4 लोगों की मौत हुई है. 7 का इलाज चल रहा है. सारण के DIG मौके पर जांच करने पहुंच गए हैं.