70 साल के शख्स को 8 किलोमीटर घसीट कर मार डाला.

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार के पूर्वी चंपारण जिले के मोतिहारी से एक कार ड्राइवर की हैवानियत की कहानी सामने आई है.साइकिल पर जा रहे एक बुजुर्ग को इस कार ड्राईवर ने टक्कर मारी और आठ किलोमीटर तक बोनट पर घसीटती चली गयी. बाद में चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया.पीड़ित की पहचान 70 वर्षीय शंकर चौधरी के रूप में हुई है, जब वह अपनी साइकिल से NH-28 पर कोटवा के पास सड़क पार कर रहा था, जब कार ने उसे टक्कर मार दी. वह बोनट पर चढ़ गया और चालक से रुकने की विनती करता रहा, लेकिन प्रत्यक्षदर्शियों ने कहा कि वह व्यक्ति गाड़ी चलाता रहा.

 

लगभग 8 किमी के बाद, चालक द्वारा ब्रेक लगाने पर चौधरी सड़क पर गिर गया और कुचल कर उसकी मौत हो गई.
पिपराकोठी थाने के एसएचओ अनुज कुमार सिंह के अनुसार वाहन को जब्त कर लिया गया है .चालक की शिनाख्त के लिए आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं. स्थानीय लोगों ने अपनी बाइक पर वाहन का पीछा किया और पुलिस को घटना के बारे में सूचित किया. सूत्रों के मुताबिक कार मोतिहारी के एक डॉक्टर की थी. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने सड़क जाम कर दिया और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की.

 

गौरतलब है कि हाल में बाहरी दिल्ली के सुल्तानपुरी इलाके में 31 दिसंबर की रात 20 वर्षीय रेखा उर्फ अंजलि की स्कूटी को कार ने टक्कर मारने के बाद उसके नग्न शरीर को 12 किलोमीटर तक घसीट दिया था.इस मामले को लेकर खूब बवाल हुआ था.लोग और म्र्तितल लड़की के परिजन इसे हत्या का मामला बता रहे हैं.ठीक उसी तरज पर बिहार में एक बुजुर्ग को घसीटा गया है.उसकी हत्या कर दी गई है.दिल्ली में तो बवाल हो गया लेकिन बिहार में ये दुर्घटना कोई खबर नहीं बन पाई.

 

Share This Article