City Post Live
NEWS 24x7

रोहणी आचार्या ने धीरेंद्र शास्त्री से पूछे कई सवाल.

सरकार बिहार को विशेष राज्य का दर्जा कब तक देगी?अंकिता भंडारी के हत्यारे को कब होगी सजा?

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

सिटी पोस्ट लाइव : लालू प्रसाद की बेटी रोहिणी आचार्या ने बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री से एकसाथ कई सवाल पूछा है.पहला सवाल- कब तक अंकिता भंडारी के हत्यारे और बीजेपी के पूर्व मंत्री के पुत्र को सजा मिलेगी ? दूसरा सवाल-केन्द्र की मोदी सरकार द्वारा बिहार को विशेष राज्य का दर्जा कब तक दिया जाएगा? तीसरा सवाल-केन्द्र की मोदी सरकार हर वर्ष दो करोड़ युवाओं को सरकारी नौकरी देने के अपने अधूरे वादा को कब तक पूरा करेगी?

रोहिणी आचार्या ने अपने पिता की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा है कि लालू जी को झूठे केस मुकदमे में फंसाना का सिलसिला शुरू हो गया और जो घोटाले के जनक थे वो बरी हो गए और जिन्होंने घोटाले को उजागर किया वहीं मुजरिम हो गएं…रोहिणी का यह ट्वीट ऐसे समय में किया है जब देश के गृह विभाग ने जमीन के बदले नौकरी मामले में सीबीआई को केस चलाने की अनुमति सप्ताह भर पहले दी है. रोहिणी ने आगे लिखा है कि लालू जी का कसूर यही था न कि गरीबों के हक की लड़ाई लड़ना वर्षों से जो दबे, कुचले, वंचित थे उनके ससमान से जीने की प्रेरणा देना, अपना हर और अधिकार की आवाज बुलंद करना बस, यही तो किए थे लालू जी ने .. मगर मनुवादियों को गरीब, वंचित, शोषित, समाज को अधिकार देना नागवार गुजरा.

रोहिणी ने एक के बाद एक ट्वीट करते हुए लिखा है- राष्ट्रभक्ति का गीत गाते चले, बलात्कारी को संस्कारी का दर्जा दिलाते चले. देश की जांच एजेंसियों को ऊंगली पर नचाते चलो. विपक्षी नेताओं को झूठे केस मुकदमे में फंसाते चलो. जनहित के मुद्दे उठाने वाले को राष्ट्रदोही, धर्मद्रोही का तगमा देते चलो. विकास के बजाय विनाश के मार्ग पर देश को ले चलते चलो.

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.