सिटी पोस्ट लाइव : जीविका दीदियों ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के ड्रीम प्रोजेक्ट शराबबंदी को लेकर एक गाना बनाया है.ये गाना सुनकर नीतीश कुमार गदगद हो गए.समाधान यात्रा के शनिवार को गया के बोधगया प्रखंड स्थित इलरा गांव पहुंचे तहत मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को जीविका दीदियों ने शराबबंदी पर लिखा गीत गाकर सुनाया. शराबबंदी पर गाये गीत को सुनकर मुख्यमंत्री गदगद हो गये और ताली लगाकर जीविका दीदियों का उत्साहवर्धन किया.
“बंद भइले दारु दुकनिया हे नया नया संदेश, टुट गइले भट्ठी टूट गइले बोतल, बंद भइले घर घर झगड़वा हे नया नया संदेश” गीत गाकर दीदियों ने मुख्यमंत्री का स्वागत किया, पूरा गीत सुनने के बाद नीतीश कुमार ने जीविका दीदीयो के उपलब्धियों को जाना और दीदीयों को बधाई देते हुए कहा आपलोग बढ़िया काम कर रहे है. जितना आपलोग काम कीजिएगा आप लोगों को खूब मदद की जाएगी.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने नीरा उत्पादन का भी जायजा लिया.उन्होंने कहा कि नीरा उत्पादक बढ़िया काम कर रहे है. इससे उनकी आमदनी बढ़ रही है. इससे मिठाई भी तैयार हो रही है और खजूर के पत्तों के से तरह तरह के समान बनाए जा रहे हैं. सरकार भी इसके लिए 1 लाख रुपये तक मदद करने के लिए तैयार है, मुख्यमंत्री ने खुशी जाहिर करते हुए कहा नीरा सूर्योदय से पहले उतारा जाता है और इससे बनने वाले मिठाई भी स्वादिष्ट है.