सिटी पोस्ट लाइव :बिहार में जैसे जैसे भर्ष्टाचार के खिलाफ कारवाई की जा रही है वैसे वैसे भ्रष्टाचार का बड़ा चेहरा सामने आ रहा है. ग्रामीण कार्य विभाग कार्य प्रमंडल मधुबनी में तैनात सुभाष कुमार उच्च वर्गीय लिपिक के द्वरा करोड़ों की काली कमाई किये जाने का मामला सामने आया है. मौजूदा समय में प्रतिनियुक्ति पर ग्रामीण विकास विभाग (Rural Development Department) दरभंगा में तैनात सुभाष कुमार के खिलाफ निगरानी अन्वेषण ब्यूरो एक करोड़ 15 लाख का प्रत्यानुपातिक धनार्जन का कांड अपने ही थाने में दर्ज कर मामले की जांच कर रहा था.
शुक्रवार को निगरानी अन्वेषण ब्यूरो की टीम डीएसपी के नेतृत्व में दरभंगा (Darbhanga) पहुंची और उच्च वर्गीय लिपिक के ठिकानों पर छापेमारी की.निगरानी विभाग (Vigilance Department) ने एक बार फिर से बिहार में भ्रष्ट सरकारी मुलाजिम के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. उच्च वर्गीय लिपिक सुभाष कुमार के आवास और कार्यालयों में एक साथ तलाशी की गई ली गई. निगरानी अन्वेषण ब्यूरो की टीम को छापेमारी में 27 लाख नगद 350 ग्राम से अधिक सोने के आभूषण 4 कट्ठे में बना आलीशान जी प्लस वन घर जमीन के कुल 4 प्लॉट जिसकी कीमत 18 लाख 60 हज़ार है. 13 बैंकों के पास बुक 9 पोस्ट ऑफिस में निवेश का प्रमाण तीन एलआईसी एवं बिरला सन लाइफ में निवेश से संबंधित कागजात मिले हैं. इनके और उनके परिजन के नाम पर दरभंगा में एकमें टावर के नाम से एक भव्य मॉल जिसमें एक सुपरमार्केट, एक आलीशान रेस्टोरेंट, एक बड़ा बैंक्वेट हॉल और कई कमरों का शानदार होटल की भी जानकारी मिली है.
प्राथमिकी अभियुक्त द्वारा बनाए गए कंपनी एवं उनके परिजनों के नाम से दो जेसीबी मशीन एक क्रेटा, एक ब्रेजा, एक रोलर, दो ट्रैक्टर एक पिकअप एक मोटरसाइकिल की भी जानकारी मिली है. आरोपी लिपिक द्वारा अपनी पत्नी पम्मी कुमारी के नाम से 15 प्लॉट जमीन के प्लॉट खरीदे गए हैं. इसके अलावा आरोपी ने अपनी मां सुशीला देवी के नाम से 14 जमीन के प्लॉट भी खरीदी हैं. यानी 29 जमीन के प्लॉट अपनी पत्नी और मां के नाम से आरोपी ने खरीदा है.इसके अलावा कई और जमीन के कागजात भी मिले हैं जो परिजनों के नाम है. निगरानी अन्वेषण ब्यूरो की टीम फिलहाल जब्त कागजातों को खंगालने में जुटी हुई है.