सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में महागठबंधन के नेता लगातार विवादित बयान दे रहे हैं.JDU के वरिष्ठ नेता गुलाम रसूल बलियावी ने बुधवार को हजारीबाग में आपत्तिजनक बयान देते हुए कहा था कि अगर हमारे आका की इज्जत पर हाथ डाला…तो हम शहरों को कर्बला बना देंगे. पटना के सब्जीबाग में उन्होंने इसे फिर से दोहराया. साथ ही कहा कि बेटा लूट गए, खानदान लूट गया, घर फूट गया, शाहिद हो गए लेकिन इंसानियत को क्या टूटने दिया मेरे इमाम ने. हर शहर में कर्बला होता है, पूरे देश में होता है. और हमें खुशी है, देश में सभी धर्म, सभी मज़हब, सभी समुदाय के लोग उसी इमाम हुसैन को श्रद्धांजलि देते हैं तो हम हुसैन वाले हैं.
गुलाम रसूल बलियावी शहरों को कर्बला बना देने के बयान को लेकर बवाल मचा है लेकिन वो अपने बयान पर कायम हैं.उन्होंने पटना में अपने बयान को फिर से दोहराते हुए कहा कि उन्होंने आज कहा कि मैंने तो कहा ही है कि कर्बला बना देंगे, कर्बला को समझा है क्या लोगों ने. हम हुसैन वाले हैं यज़ीद वाले नहीं हैं. सब लुटा देंगे…लेकिन, मानवता और इंसानियत को नहीं लूटने देंगे. कर्बला के नाम पर दहशत फैलाने वाले लोग पहले कर्बला को समझे.
हजारीबाग के बरही में एदारा-ए-शरिया तहरीक-ए-बेदारी कॉन्फ्रेंस में उन्होंने कहा था कि मेरे आका की इज्जत पर हाथ डालोगे तो अभी तो हम कर्बला मैदान में इकट्ठा हुए हैं, उनकी इज्जत के लिए हम शहरों को भी कर्बला बना देंगे. बलियावी ने BJP से निष्कासित नूपुर शर्मा पर निशाना साधते हुए उन्होंने पागल कहा. दूसरे आपत्तिजनक शब्दों का भी इस्तेमाल किया. पूर्व एमएलसी के विवादित बयान बाद विवाद गहराने लगा है. भाजपा, RJD और जदयू की ओर से प्रतिक्रिया आनी शुरू हो गई है. इसको लेकर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह और बिहार विधानसभा के नेता विजय कुमार सिन्हा ने नाराजगी जाहिर की है.
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि महागठबंधन के अंदर एक से बढ़कर एक लोग बैठे हुए हैं, जो लगातार सिर्फ विवादित बयान दिए जा रहे हैं. यह लोग टुकड़े-टुकड़े गैंग से आए हुए हैं. इनका काम उन्माद फैलाना है. यह लोग कभी हिंदू के पवित्र ग्रंथ रामचरितमानस को लेकर कुछ बोलते हैं तो कभी कुछ लेकिन रामायण को लेकर कुछ भी नहीं बोल सकते हैं. बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि महागठबंधन के नेता इसी तरह के उत्तेजनात्मक बयान देकर लोगों को सही मुद्दे से भटकाने का काम कर रहे हैं. यह लोग अपराध और भ्रष्टाचार से लोगों को भड़का रहे हैं और इस तरीके का बयान दे रहे.
JDU प्रवक्ता अभिषेक झा ने कहा कि हम लोगों ने कई बार कहा कि यह धर्म आस्था का विषय है. संविधान ने हर किसी को अधिकार दिया है वह किसी भी धर्म में आस्था रख सकता है. नीतीश कुमार ने बिहार में ऐसे राज्य की स्थापना की है जहां पर हर जाति धर्म के लोग सद्भाव से रहते हैं. हर कोई अपना काम कर सकते हैं. हमारे नेता नीतीश कुमार कई बार बोल चुके हैं कि हर किसी को सद्भाव के वातावरण में रहना चाहिए. एक दूसरे के प्रति प्रेम का भाव और जिम्मेदार पद पर बैठे हर व्यक्ति को सम्मान का भाव रखना चाहिए.