City Post Live
NEWS 24x7

मधेपुरा के बीपी मंडल कालेज के प्राचार्य के आदेश से बवाल.

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार के शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर (Education Minister Chandrashekhar) के रामचरितमानस वाले बयान को लेकर अभी बवाल जारी है.इस बीच अब बिहार के मधेपुरा के बीपी मंडल इंजीनियरिंग कालेज (BP Mandal Engineering College) के प्राचार्य का एक विवादित आदेश सामने आ गया है. बीपी मंडल इंजीनियरिंग कॉलेज के प्राचार्य ने महाविद्यालय परिसर में सरस्वती पूजा (Sarswati Puja 2023) की प्रतिमा स्थापित नहीं करने का आदेश जारी कर हंगामा मचा दिया है. इस आदेश के खिलाफ छात्रों में नाराजगी है.

मंगलवार को बीपी मंडल अभियंत्रण महाविद्यालय में सरस्वती पूजा मनाने को लेकर छात्रों और महाविद्यालय प्रशासन के बीच विवाद हो गया था. विवाद इतना बढ़ गया था कि आक्रोशित छात्रों ने समझाने गई पुलिस को भी काफी देर तक मेन गेट बंद कर अंदर रोके रखा गया. इस बारे में अधिक जानकारी देते हुये छात्रों ने बताया कि हम लोगों ने प्राचार्य ई. अरविंद कुमार अमर को आवेदन देते हुए कैम्पस में सरस्वती पूजा करने की मांग की थी. लेकिन, प्राचार्य द्वारा सरस्वती पूजा में सार्वजनिक रूप से प्रतिमा स्थापित करने से मना कर दिया.

प्राचार्य अरविंद कुमार अमर ने बताया कि मूर्ति के बदले तीनों हॉस्टल में फोटो लगाकर पूजा करने की बात छात्रों ने मान ली है. कॉलेज में सार्वजनिक रूप से पूजा करने से आसपास के लोगों से विवाद होने की संभावना ज्यादा रहती है. प्राचार्य ने कहा कि इसी वजह से हमलेगों ने ये निर्णय लिया है कि महाविद्यालय परिसर में किसी भी प्रकार का सार्वजनिक पूजा पाठ, धार्मिक अनुष्ठान से संबंधित आयोजनों पर रोक लगाई गई है.

प्राचार्य प्रो अरविंद कुमार अमर ने बताया कि ऐसा अगर किसी भी छात्र बिना अनुमति के करते हैं तो संबंधितों के विरुद्ध नियमानुसार आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी. भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश कार्य समिति के सदस्य राहुल यादव ने कहा कि विद्यालय महाविद्यालयों में विद्या की देवी सरस्वती की पूजा की परंपरा वर्षों से चलती रही है. लेकिन, इस तरह उसपर सुरक्षा के नाम पर रोक लगाना निंदनीय है.जाहिर है अब इस आदेश को लेकर भी बवाल होना तय है.

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.