बिजली दर बढ़ाने और प्रीपेड मीटर का विरोध शुरू.

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव :बिहार सरकार लोगों को बिजली का तगड़ा झटका देने की तैयारी कर रही है.फिक्स चार्ज में दो से ढ़ाई गुणा और बिजली दर में 40 फीसदी वृद्धि की तैयारी है.भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ने इस बढ़ोतरी का विरोध किया है. बिजली आपूर्ति कंपनियों द्वारा प्रस्तावित बढ़ोतरी का विरोध करते हुए कम्युनिस्ट पार्टी ने 300 यूनिट बिजली मुफ्त में देने की मांग की है.इसको लेकर हस्ताक्षर अभियान चलाकर लोगों को जागरूक भी कर रही है. बुधवार को भाकपा पटना जिला परिषद का एक प्रतिनिधिमंडल विद्युत कंपनियों की बिजली दर में वृद्धि के प्रस्ताव के खिलाफ बिहार राज्य विद्युत विनायक आयोग से मिला.

भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ने ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि बिजली दर में किसी भी तरह की वृद्धि जनविरोधी और राज्य विरोधी कदम होगा.भाकपा पटना जिला परिषद ने पिछले 11 जनवरी को नागरिक कन्वेंशन आयोजित किया था. पटना के कई स्थानों पर हस्ताक्षर अभियान चलाया था. बुधवार को तमाम प्रस्तावों और हस्ताक्षरों के साथ पार्टी का एक प्रतिनिधिमंडल आयोग के सचिव रमिश तौसीफ से मिल कर ज्ञापन सौंपा. लगभग आधे घंटे तक हुई वार्ता में आयोग के सचिव ने बताया कि हम ने कंपनियों को इस संदर्भ में जनता के बीच संदेश देने का निर्देश दिया था. पटना की जनसुनवाई 17 की बजाय 21 फरवरी को आयोजित की जाएगी. उन्होंने विश्वास दिलाया की हम उपभोक्ताओं के साथ न्याय के नजरिए से काम करें.

Share This Article