Bihar Politics:
सिटी पोस्ट लाइव : बिहार के शिक्षा मंत्री डॉ चंद्रशेखर के रामचरितमानस को लेकर टिप्पणी पर जारी विवाद पर पहली बार सार्वजनिक तौर पर के बाद नीतीश कुमार की प्रतिक्रिया सामने आई है. नीतीश कुमार ने कहा कि किसी भी धर्म पर टिप्पणी करना गलत है.मुख्यमंत्री ने कहा कि धर्म के मामले में किसी को हस्तक्षेप नहीं करना चाहिए. सब अपने तरीके से धर्म का पालन करते हैं. सभी धर्म का पालन करने वालों को इज्जत मिलनी चाहिए. जिसको जिनकी पूजा करनी है करे.
मुख्यमंत्री ने कहा कि अब तो डिप्टी सीएम ने भी कह ही दिया है.बिहार में महाराष्ट्र की तरह सरकार टूटने की अटकलों को लेकर सवाल का नीतीश कुमार ने जबाब नहीं दिया.मीडिया ने नीतीश कुमार से पूछा कि भाजपा कह रही है कि बिहार की जनता सीएम से नाराज है. इस सवाल पर सीएम ने कुछ जवाब नहीं दिया और दूसरे सवाल पर प्रतिक्रिया देने लगे.गौरतलब है कि रामचरितमानस (Ramcharitmanas Controversy) को लेकर टिप्पणी के बाद सियासी घमासान जारी है. एक तरफ राजद (RJD) ने अपने मंत्री के बयान का समर्थन किया है, तो वहीं जदयू (JDU) डॉ चंद्रशेखर से माफी की मांग को लेकर जिद पर अड़ी है.
गौरतलब है कि बिहार के शिक्षा मंत्री डॉ चंद्रशेखर ने हिंदू घर्मग्रंथ रामचरितमानस को नफरती ग्रंथ बताया था. नालंदा ओपन यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह में छात्रों को संबोधित करते हुए उन्होंने रामचरितमानस और मनुस्मृति को समाज को बांटने वाली पुस्तक बताया था. उन्होंने कहा कि रामचरितमानस समाज में नफरत फैलाती है. शिक्षा मंत्री के इस बयान की देशभर में खासी आलोचना हो रही है.