सिटी पोस्ट लाइव :बिहार में सोमवार से ठंड के सेकंड वेव की शुरुवात हो गई है. पिछले तीन दिनों तक मौसम में सुधार के बाद सोमवार को ठंड में हल्की वृद्धि हुई है. बर्फीली प्रभाव लेकर पहुंची पछुआ हवा और उत्तर पछुआ हवाओं ने प्रदेश में कनकनी बढ़ा दी है.मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में घने कोहरे और शीत लहर का प्रकोप रहेगा.सोमवार को 18 शहरों में न्यूनतम तापमान में कमी आई हैं. किशनगंज, फोरबिसगंज और पश्चिमी चंपारण को छोड़कर राज्य भर में न्यूनतम पारा 10 डिग्री से नीचे रहा.
राजधानी पटना में बीते सोमवार को न्यूनतम तापमान 8.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. जबकि भागलपुर का सबौर जिला सबसे ठंडा रहा, यहां का न्यूनतम तापमान 4.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.गया का तापमान 5.5 डिग्री सेल्सियस, बांका 7.3 डिग्री सेल्सियस, खगड़िया 6.6 डिग्री सेल्सियस, औरंगाबाद 7.1 डिग्री सेल्सियस, पूर्णिया में 8.3 डिग्री, पश्चिमी चंपारण में 8.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. अधिकतम तापमान सबसे ज्यादा रोहतास का रहा जहां का पारा 23.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
बिहार के गया, भागलपुर, बांका, मोतिहारी, पूर्णिया, सारण सहित 38 जिलों में मंगलवार को घने कोहरे और शीतलहर को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है. प्रदेश में एक बार फिर से तापमान में गिरावट हो रही है. इस दौरान उत्तर पश्चिम की तरफ से छह से आठ किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से बर्फीली हवाओं के वजह से पूरे बिहार में कनकनी मह्सुश की जा रही है. मौसम विभाग ने चेतावनी जारी कर कहा है कि राज्य के दक्षिणी भाग में सर्दी का असर ज्यादा दिखेगा. मंगलवार एवं बुधवार को भागलपुर में कोल्ड डे जैसी स्थिति का सामना करना पड़ सकता है. दिन के तापमान में तीन व रात में तीन से चार डिग्री तक की गिरावट हो सकती है.