सिटी पोस्ट लाइव : बिहार STF को बड़ी कामयाबी मिली है.STF की टीम ने दिल्ली में छापेमारी कर फरार कुख्यात अपराधी को धर दबोचा है. भागलपुर के कहलगांव में चल रही मिनी गन फैक्ट्री का भी STF ने खुलासा किया है.दिल्ली पहुंची STF की एक को खबर मिली थी कि शाहीन बाग में सीवान का वांटेड और कुख्यात अपराधी मो. फैसल उर्फ तौफीक छिपा हुआ है. इसी सुचना के आधार पर STF की टीम दिल्ली पहुंची थी.छापेमारी कर अपराधी मो. फैसल को STF की टीम ने धर दबोचा.
अपराधी मो. फैसल उर्फ तौफीक की तलाश बिहार पुलिस अप्रैल 2022 से कर रही थी.मो. फैसल उर्फ तौफीक ने उसी समय सीवान में रईस खान के काफिले पर गोलीबारी की वारदात को अपने साथियों के साथ मिलकर अंजाम दिया था. उस वारदात में एक निर्दोष व्यक्ति की गोली लगने से मौत हो गई थी. तब से यह अपराधी फरार चल रहा था. अब उसे बिहार लाकर पुलिस पूछताछ करेगी.
STF की टीम ने भागलपुर के कहलगांव के सिंचाई कॉलोनी में मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन किया है. यहां अवैध तरीके से पिस्टल बना रहे चार अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है, पुलिस के अनुसार चंद्रशेखर कुमार (रसलपुर, कहलगांव), प्रेम राज उर्फ सोनू (बिहारीपुर, नाथनगर), निराज अंसारी (कासिमपुर, मुंगेर) और अनवर खान उर्फ बिट्टू (साजुबा रोड, मुंगेर) गिरफ्तार हुए हैं.इनके पास से देशी पिस्टल के 10 सेट, 1 लेथ मशीन, 1 मिलींग मशीन, 1 ड्रिल मशीन, 1 ग्राइंडर मशीन समेत और दूसरे सामान बरामद किए गए हैं.पकड़े गए लोगों से पूछताछ चल रही है.