सिटी पोस्ट लाइव : रामचरितमानस पर विवादित बयान देनेवाले अपने शिक्षा मंत्री का तेजस्वी यादव के द्वारा बचाव किया जाना JDU को बहुत नागवार गुजरा है.JDU के नेता तेजस्वी यादव से सवाल पूछने लगे हैं कि आखिर वह शिक्षा मंत्री का बचाव क्यों कर रहे हैं?JDU नेता साफ शब्दों में कह रहे हैं कि नीतीश कुमार के खिलाफ बोलने वाले आरजेडी में कुछ नेता हैं तो उन्हें बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. गौरतलब है कि उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने रविवार की शाम शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर का बचाव करते हुए कहा कि संविधान सबसे बड़ा ग्रंथ है.उसने सबको बोलने की आजादी दी है. यह बीजेपी की साजिश है. बीजेपी इस मसले को बढ़ा रही है.
लेकिन जेडीयू के नेता तेजस्वी यादव के इस बयां से संतुष्ट नहीं हैं.जेडीयू प्रवक्ता अभिषेक झा ने तेजस्वी यादव से पूछा है कि आखिर चंद्रशेखर का बचाव क्यों कर रहे हैं? महागठबंधन जिन मुद्दों पर बना है उससे आरजेडी के नेता भटक रहे हैं.तेजस्वी यादव तो लगातार कह रहे हैं कि जो इस तरह के बयान दे रहे हैं वो बीजेपी की मदद कर रहे हैं तो, फिर उन नेताओं पर कार्रवाई क्यों नहीं हो रही है? RJD के जो नेता मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के लिए अपशब्द कह रहे हैं, उन्हें बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
अभिषेक झा ने साफ कह दिया जो मुख्यमंत्री के बारे में अपशब्द कह रहे हैं उन्हें बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. हिंदू भावनाओं को ठेस पहुंचा रहे हैं, उस बात से भी जेडीयू इत्तेफाक नहीं रखती है. तेजस्वी यादव जल्द से जल्द इन तमाम मसलों पर कार्रवाई करें. बीजेपी प्रवक्ता अरविंद सिंह ने तेजस्वी यादव को आड़े हाथों लेते हाथों लेते हुए कहा कि तेजस्वी यादव आखिर चंद्रशेखर को बचा कर क्या साबित करना चाहते हैं?हिंदू भावनाओं के साथ चंद्रशेखर ने खिलवाड़ किया है. तेजस्वी यादव के इशारे पर शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर ने बयान दिया है और नीतीश कुमार जी के इशारे पर उपेंद्र कुशवाहा ने बयान दिया है.अगर दम है तो तेजस्वी यादव चंद्रशेखर को मंत्री पद से बर्खास्त कराएं और पार्टी से निकाले, तब समझेंगे कि वह सर्वधर्म समभाव में विश्वास करते हैं.
बिहार सरकार के आरजेडी कोटे से शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर के बयान के बाद पहली बार उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने अपना मुंह खोला है. एक तरह से तेजस्वी यादव ने अपने मंत्री का बचाव करते हुए पूरे मामले को दूसरी तरफ मोड़ दिया. तेजस्वी यादव ने इस पूरे प्रकरण के लिए बीजेपी को जिम्मेदार ठहराया है. उन्होंने रविवार को कहा है कि यह बीजेपी की साजिश है. इसी वजह से इस मसले को बड़ा किया जा रहा है.गौरतलब है कि बिहार के शिक्षा मंत्री डॉ. चन्द्रशेखर ने मनु स्मृति और रामचरितमानस को समाज में नफरत फैलाने वाला ग्रंथ बताया है. उन्होंने कहा- रामचरित मानस समाज में दलितों-पिछड़ों और महिलाओं को पढ़ाई से रोकता है. उन्हें उनका हक दिलाने से रोकता है.