JDUमें शामिल हुए BJP के राजीव रंजन, जानिये क्या कहा?

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव :BJP के पूर्व उपाध्यक्ष और मीडिया इंचार्ज राजीव रंजन JDU में शामिल हो गये.राजीव रंजन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के मित्र हैं और पहले भी जेडीयू से विधायक रह चुके हैं. एक बार फिर से उन्होंने रविवार को जेडीयू का दामन थाम लिया है. राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने उन्हें JDU की सदस्यता दिलाने के बाद कहा- आप कहां भगवा में चले गए थे. आपको हम JDU में ला रहे हैं. ललन सिंह ने कहा कि राजीव रंजन रास्ता भटक गए थे. बड़का झूठा पार्टी में चले गए थे, सुबह से शाम तक झूठ का पुलिंदा भारतीय जनता पार्टी बोलती रहती है.

भारतीय जनता पार्टी पर हमला करते हुए ललन सिंह ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के किसी भी नेता में साहस नहीं है कि वह जनता को बताए कि 8 साल में उन्होंने कौन-कौन से काम किया है. ललन सिंह ने केंद्र सरकार के कई योजना पर सवाल खड़े करते हुए पूरी केंद्र सरकार को कटघरे में खड़ा करते हुए कहा कि केंद्र सरकार की सभी योजनाएं विफल हो गई हैं.उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने 2014 में कहा था कि दो करोड़ लोगों को हर साल नौकरी देंगे. लेकिन आज 10 हजार की नौकरी करने के लिए प्रदेश जा रहा है.

राजीव रंजन उर्फ़ ललन सिंह कहा कि सुबह से शाम तक धार्मिक उन्माद फैलाने की कोशिश करते हैं. इससे ज्यादा इन लोगों को कोई काम नहीं है.उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ने जो हिम्मत दिखाई है क्या नरेंद्र मोदी को वैसी हिम्मत है. उन्होंने कहा था कि हम बिजली नहीं देंगे तो वोट नहीं मांगेंगे. उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी को यह साहस नहीं है कि हमने रोजगार नहीं दिया तो वोट मांगने नहीं जाएंगे. रामचरित मानस पर शिक्षा मंत्री द्वारा दिए गए बयान पर कहा कि गठबंधन का मतलब यह नहीं कि हम उस पार्टी पर नियंत्रण रखें. हमने अपना स्टैंड क्लियर कर दिया है. उस पार्टी का अपना नेतृत्व है. उनकी पार्टी फैसला लेगी. जदयू सभी धर्म और सभी के भावनाओं का सम्मान करती है.

ललन सिंह ने गृह राज्यमंत्री नित्यानन्द राय को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि वह स्वतंत्र सेनानी है, कुछ भी बोल सकते हैं. नित्यानंद राय ने नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव की तुलना कंस और कौरव से किया था. ललन सिंह से जब पूछा गया कि उपेंद्र कुशवाहा ने कहा है कि पार्टी को आगे बढ़ाने के लिए कोई काम नहीं हो रहा है. इस पर उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी बहुत आगे बढ़ रही है. लगातार पार्टी को आगे बढ़ाए जाने का काम किया जा रहा है.

Share This Article