RJD के खिलाफ BJP और JDU ने एकसाथ खोला मोर्चा.

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : रामचरितमानस को लेकर शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर के विवादित बयान को लेकर बिहार में सियासी हलचल मची है.JDU और RJD आमने सामने है.JDU के उपेन्द्र कुशवाहा ने तो RJD पर BJP को फायदा पहुंचाने का आरोप लगा दिया है.एकबार फिर से JDU और BJP के नेता एक पिच पर नजर आ रहे हैं.पिछले साल अगस्त महीने में बिहार में बीजेपी और जेडीयू के बीच गठबंधन टूट गया था. इसके बाद दोनों दलों के नेताओं के बीच खूब जुबानी जंग भी हुई, लेकिन गठबंधन टूटने के बाद ऐसा पहली बार देखने को मिल रहा है कि बीजेपी और जेडीयू किसी मुद्दे पर एक स्टैंड पर खड़े नजर आ रहे हैं.

शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर की तरफ से रामचरितमानस पर दिए गए विवादित बयान को लेकर आरजेडी के ऊपर बीजेपी और जेडीयू एक साथ हमलावर है. दोनों दलों ने आज मानस पाठ के जरिए आरजेडी को घेरने की कोई कोर कसर नहीं छोड़ी. शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर ने रामचरितमानस को बंद चोक थॉट और संघ की मानसिकता वाला बताते हुए कहा था कि इससे समाज में नफरत फैलता है.चंद्रशेखर के इस बयान पर जेडीयू ने भी सख्त एतराज जताया है. इस मामले को लेकर बीजेपी और जेडीयू का स्टैंड लगभग एक है. एक तरफ जहां पटना के स्थित महावीर मंदिर में और पूर्व मंत्री नीरज कुमार के नेतृत्व में उनकी पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने मानस पाठ किया तो वहीं दूसरी तरफ बीजेपी के प्रदेश कार्यालय के सामने स्थित मंदिर में भारतीय जनता पार्टी के नेताओं की तरफ से मानस पाठ किया गया. दोनों के निशाने पर सीधे-सीधे आरजेडी और मंत्री चंद्रशेखर थे.

रामचरितमानस पाठ के दौरान जदयू के मुख्य प्रवक्ता और विधान पार्षद धीरज कुमार ने कहा कि जो लोग राम चरितमानस पर टिप्पणी कर रहे हैं, वे डॉ राम मनोहर लोहिया के द्वारा लगाए जाने वाले रामायण मेला और राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, जिनके मुंह से ‘हे राम’ निकलता था यह उनका अपमान है. हम सभी धर्मों का सम्मान करते हैं. नीरज कुमार का कहना है कि यह उनकी भावना का प्रकटीकरण है.

Share This Article