सीता साहू ने पटना मेयर, रेशमी ने ली डिप्टी मेयर की शपथ.

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव :नगर निकाय के चुनाव में जीत हाशिल करनेवाले जन-प्रतिनिधियों ने आज शपथ ले ली.पटना के  हिंदी भवन में मेयर और डिप्टी मेयर के साथ 75 वार्ड पार्षदों का शपथ हो गया है. शपथ का समय सुबह 11 बजे निर्धारित किया गया था लेकिन पटना की नवनिर्वाचित मेयर सीता साहु सुबह 11:30 बजे पहुंची. डिप्टी मेयर रेशमी चंद्रवंशी समय से पहुंच चुकी थीं. DM चंद्रशेखर सिंह पहले से मौजूद थे.सीता साहू ने एक बार फिर से मेयर पथ की शपथ ली, जबकि डिप्टी मेयर के रुप में रेशमी चंद्रवंशी ने पहली बार शपथ ली है.

इस बार की जीत पहले के चुनावों से इसलिए ज्यादा महत्वपूर्ण है कि पहली बार जनता ने सीधे मेयर और डिप्टी मेयर का चुनाव किया है. इससे पहले जनता सिर्फ वार्ड पार्षदों का चुनाव करती थी और वार्ड पार्षद ही मेयर व डिप्टी मेयर चुनते थे.खूब हॉर्स ट्रेडिंग होती थी.पैसे का बड़ा खेल होता था.एकबार मेयर बन भी गये तो कई तरह के खेल होते रहते थे और बीच में ही पद से हटने का खतरा भी बना रहता था.राजधानी पटना के चारों विधानसभा और दोनों लोकसभा सीटों पर भाजपा का कब्जा है. इसलिए भी पटना महानगर के चुनाव में मेयर की सीट भाजपा के लिए प्रतिष्ठा से जुड़ गया था. डॉ. महजबी राजद समर्थित थीं, लेकिन वे हार गई. सीता साहू को 1 लाख 1137 वोट मिले, जबकि डॉ महजबीं को 55 हजार 84 वोट मिले हैं.

पटना नगर निगम बिहार का सबसे बड़ा नगर निगम है. यहां 75 वार्ड हैं. पटना बिहार की राजधानी है और यहां राज्यपाल, मुख्यमंत्री से लेकर बाकी सभी मंत्रियों के कार्यालय आवास हैं. पटना अब मेट्रो सिटी की ओर बढ़ रहा है. यहां मेयर पद के लिए 32 उम्मीदवार मैदान में थे और यह शुरू से साफ था कि सीता साहू का सीधा मुकाबला अफजल इमाम की पत्नी डॉ. महजबीं से होने वाला है.एक तरफ सीता साहु का चेहरा जहां काफी लोगों के लिए जाना-पहचाना था, तो दूसरी तरफ डॉ. महजबीं उतनी पॉपुलर नहीं थीं. हालांकि मुसलमानों ने एकजुटता के साथ डॉ. महजबी को वोट किया और दूसरी तरफ कई उम्मीदवार खड़े होने के बावजूद हिंदू वोटर्स का इतना वोट नहीं कटा कि सीता साहु हार जातीं.

Share This Article