सिटी पोस्ट लाइव : बिहार के नगर निकायों चुनाव के निर्वाचित सभी प्रतिनिधियों का आज शपथ ग्रहण होगा.सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. सभी निर्वाचित प्रतिनिधियों को नोटिस तामील भी करा दिया गया है.राज्य में पहली बार महापौर और उप महापौर के पद को लेकर सौदेबाजी नहीं हुई.पार्षदों की जगह खुद लोगों ने अपने मेयर को चुना. राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से तय कार्यक्रम के अनुसार शुक्रवार को 5547 निर्वाचित प्रतिनिधियों को शपथ दिलाई जाएगी.
224 मुख्य पार्षद, 224 उप मुख्य पार्षद और 5099 वार्ड पार्षद शपथग्रहण करने वाले प्रतिनिधियों में शामिल हैं. आयोग के निर्देश पर जिन नगर निकायों के प्रतिनिधियों का शपथ ग्रहण कराया जाएगा उसमें 17 नगर निगम, 70 नगर परिषद और 137 नगर पंचायत शामिल हैं. आयोग द्वारा जारी निर्देश के अनुसार नगर निगम के पार्षद, उप मुख्य पार्षद और मुख्य पार्षद का शपथ ग्रहण जिलापदाधिकारी अपने जिले में कराएंगे.
नगर परिषद के मामले में जिला पदाधिकारी द्वारा उप सचिव स्तर के पाधिकारी द्वारा नगर परिषद के निर्वाचित पार्षदों, उप मुख्य पार्षदों और मुख्य पार्षदों का शपथग्रहण कराया जाएगा. नगर पंचायत के मामले में शपथ ग्रहण जिला में पदस्थापित वरीय उप समाहर्ता या उससे ऊपर के पदाधिकारियों द्वारा कराया जाएगा.