सिटी पोस्ट लाइव :मानसिकरूप से बीमार लड़कियाँ मानव तस्करों के निशाने पर हैं.मानव तस्कर मानसिकरूप से बीमार लड़कियों को अपने जाल में आसानी से फांस लेते हैं.तस्कर मानसिकरूप से बीमार लड़कियों की पहचान कर उन्हें फांसने के लिए बाकायदा नेटवर्क स्थापित कर चुके हैं.सबसे आश्चर्य की बात ये है कि महज 500 रूपये के लिए अपराधी ऐसी लड़कियों को अपना निशाना बनाते हैं.उन्हें तस्कर गिरोह के हाथ सौंप देते हैं.पटना पुलिस ने एक ऐसी ही लड़की को सकुशल वरामद कर इस रैकेट का पर्दाफाश किया है.
कदमकुआं पुलिस ने राजेंद्र नगर से अपहृत लड़की को किशनगंज से बरामद किया है. महज 500 रुपये के लिए लड़की का अपहरण कर उसे देह व्यापार में ढकेल दिया गया था. अपहरण करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी से पूछताछ के आधार पर पुलिस को एक बड़े मानव तस्कर गिरोह के सञ्चालन का पता चला है.आरोपी शाहजहां अहमद उर्फ जावेद उर्फ राहुल ने महज 500 रुपये के लिए युवती का अपहरण कर अपने साथी दीपक को सौंप दिया था. पीड़िता मानसिक रूप से बीमार बताई जा रही है.
टाउन डीएसपी अशोक कुमार सिंह के अनुसार पीड़िता ने उसके साथ गलत काम होने का संकेत दिया है, लेकिन वह कुछ भी खुल कर बोलने में असमर्थ है. फिलहाल, उसे अभिभावकों के पास रखा गया है. पीड़िता की मेडिकल जांच कराई जाएगी.अब पुलिस मानव तस्कर गिरोह को पकड़ने में जुट गई है. पुलिस के हत्थे चढ़ा आरोपी जावेद ने खुलासा किया है कि उसका गिरोह भोली-भाली लड़कियों से दोस्ती करता था. फिर उन्हें बहला-फुसलाकर बस अड्डे पर ले जाता. वहां लड़की अपने साथी दीपक को सौंप देता था. दीपक वहां से लड़की को किशनगंज ले जाता और सोनू को सौंप देता था.
जावेद ने पुलिस के सामने खुलासा किया है कि मानसिक रूप से कमजोर लड़कियों के साथ परिवार से नाराज लड़कियों को गैंग के सदस्य अपने जाल में फंसाते हैं. लड़कियों से हमदर्दी और प्यार जता कर दूसरे जिलों में बेच देते हैं. सोनू किशनगंज में देह व्यापार करवाता है. पुलिस अब जांच में जुट गई है कि जावेद ने कितनी लड़कियों का अपहरण कर देह व्यापार के दलदल में धकेल चूका है. पुलिस जावेद को रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी.