सिटी पोस्ट लाइव : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आजतक अपने आपको प्रधानमंत्री का उम्मीदवार होने का दावा नहीं किया है.वो कईबार साफ़ कर चुके हैं कि वो PM पद के उम्मीदवार नहीं हैं.लेकिन उनके दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह उन्हें प्रधानमंत्री का प्रबल उम्मीदवार मान रहे हैं.नीतीश कुमार ने पहले भी अपने आपको प्रधानमंत्री का उम्मीदवार नहीं बताया था. उन्होंने कहा था कि उनका पूरा फोकस विपक्षी एकता को एकजुट करने में है. लेकिन, उनके दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह पूरी तरह से उन्हें प्रधानमंत्री का उम्मीदवार बता रहे हैं.
ललन सिंह इसको लेकर अपना तर्क भी दे रहे हैं कि प्रधानमंत्री बनने के लिए एक व्यक्ति में जो गुण चाहिए, वो सारे गुण हमारे नेता (नीतीश कुमार) में है. ललन सिंह ने कहा कि 2024 में विपक्षी एकता को एकजुट करने में हम सभी अभी से लगे हैं. सभी राजनीतिक पार्टियां बैठकर यह तय करेंगी कि प्रधानमंत्री का चेहरा कौन होगा. जब उनसे पूछा गया कि कमल नाथ बोल रहे हैं कि राहुल गांधी ही पीएम बनेंगे, इसपर ललन सिंह ने कहा कि जो ऐसा बयान दे रहा है, उनसे ही जाकर पूछिए.
गौरतलब है राहुल गांधी की पीएम उम्मीदवारी को लेकर नीतीश कुमार ने कहा था कि मैं प्रधानमंत्री पद की रेस में नहीं हूं. राहुल गांधी के नाम से ऐतराज नहीं है. मैं प्रधानमंत्री पद की रेस में नहीं हूं. जब उनसे सवाल किया गया कि क्या राहुल गांधी विपक्ष का चेहरा हो सकते हैं तो उन्होंने मुस्कुराते हुए जबाब दिया था- हमें इससे कोई दिक्कत नहीं है. नीतीश कुमार ने कहा कि सभी दल साथ आएं. मिल जुलकर सब तय कर लिया जाएगा.