सिटीपोस्टलाईवडेस्क.
चंपारण सत्याग्रह शताब्दी वर्ष के समापन समारोह के मौके पर पीएम नरेन्द्र मोदी ने नीतीश कुमार की तारीफ़ में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी .मोदी जी आपने ये तो ठीक कहा कि नीतीश कुमार सांप्रदायिक सद्भाव बिगाड़ने की कोशिश कर रहे लम्पटों से निबटने के लिए जी-जान से प्रयास कर रहे हैं .लेकिन ये दावा बिना सोचे समझे आपने कैसे कर दिया कि नीतीश सरकार ने एक सप्ताह में 8 लाख 50हजार से ज्यादा शौचालयों का निर्माण करने का करिश्मा कर दिया ? कहाँ से मिला आपको ये आंकड़ा ? और कैसे आपने कर लिया इस आंकड़े पर भरोसा ?
हर बिहारी यहीं कल्कुलेट कर रहा है कि एक सप्ताह में भला कैसे हो गया ये करिश्मा ? क्या 24 घंटे काम करके भी एक सप्ताह में 8 लाख 50 हजार शौचालयों का निर्माण किया जा सकता है ? एक सप्ताह में सात दिन होते हैं .फिर कैसे 24 घंटे के 7 दिन में यानी 168 घंटे में इतने शौचालयों का निर्माण हो गया ? क्या 24 घंटे में 50 59 शौचालय बनाए जा सकते हैं ? इसमे शक की कोई गुंजाइश नहीं कि 8 लाख 50 हजार से ज्यादा शौचालय लोहिया स्वच्छता अभियान के तहत बिहार में बनाए गए हैं .लेकिन एक सप्ताह में नहीं एक महीने में.और डेढ़ से दो साल की पुरकश तैयारी के बाद .