ठंड को लेकर मौसम विभाग का अलर्ट, जानिये किसको है खतरा?

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में भीषण ठंड का प्रकोप जारी है.आज सोमवार को दोपहर के बाद धुप खिलने से दिन में थोड़ी राहत तो मिल है लेकिन रात में फिर से ठंड बढ़ जाने की संभावना है.सोमवार को दिन के तापमान में 9 डिग्री और रात में पांच डिग्री की गिरावट दाढ़ हुई थी. हवा में नमी का प्रतिशत 90 हो जाने से गलन वाली ठंड का एहसास हो रहा है. मौसम विभाग ने बिहार के सभी हिस्से में दिन रात के तापमान में होने वाली गिरावट के साथ ही बर्फीली हवाओं को देखते हुए स्वास्थ्य अलर्ट जारी किया है.

सोमवार को गया सूबे का सबसे ठंडा शहर रहा. सोमवार को यहां का न्यूनतम पारा 3.7 डिग्री रहा. पटना सहित अन्य जिलों में सुबह तीन बजे तापमान 3 से 5 डिग्री के बीच रहा. इस दौरान दृश्यता 20 से 25 मीटर थी. जबकि दिन का तापमान 9 से 11 डिग्री के बीच रिकार्ड किया गया.मौसम विभाग ने लोगों को ब्रेन हेमरेज और हॉर्ट अटैक से बचाव के लिए ठंड से बचने की सलाह दी है.हार्ट , शुगर. ब्रेन, टीवी मरीजों के साथ ही बुजुर्ग और बच्चों को विशेष ध्यान देने के लिए कहा गया है. विभाग ने लोगों से विशेष आवश्यकता पर ही घर से निकलने की सलाह दी है.

मौसम विभाग ने ठंड को लेकर 11 जनवरी तक आरेंज अलर्ट जारी किया है. इसके तहत बिहार के सभी हिस्से में 7 से 11 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से ठंडी हवाएं चलेंगी. इससे तापमान में गिरावट दर्ज होगी. उच्च दबाव और नमी की वजह से बिहार के सभी हिस्से में 15 जनवरी कोहरे का प्रभाव रहेगा.धुंध ने ट्रेनों की स्पीड भी कम कर दी है. तेजस राजधानी सोमवार को करीब 23 घंटे बाद शाम 4 बजे के बाद पटना पहुंची. ट्रेन अप में राजेंद्र नगर टर्मिनल से रात 11.55 बजे खुलने के लिए रीशिड्यूल हो गई. कई फ्लाइट भी काफी देर से उड़ी.

Share This Article