पटना के पानी फैक्ट्री में बन रही थी जहरीली शराब.
वाटर प्लांट में बन रही थी शराब, महंगे ब्रांड के रैपर लगाकर मौत परोसने की थी तैयारी, दो गिरफ्तार.
सिटी पोस्ट लाइव :छपरा जहरीली शराबकांड की फिर से बिहार में पुनरावृति हो सकती है.अवैध शराब कारोबारियों के खिलाफ लगातार चलाये जा रहे अभियान के दौरान राज्य के दुसरे जिलों में भी जहरीली शराब बनाये जाने के मामले सामने आ रहे हैं. पटना जिला के बिहटा थाना के रामनगर में पानी फैक्ट्री के आड़ में जहरीली शराब बनाये जाने का खुलासा हुआ है.इसे बनाने के लिए स्प्रिट का इस्तेमाल किया जा रहा था. यहां के वाटर रिफिलिंग प्लांट में जहरीली शराब बनाने का यह धंधा काफी दिनों से चल रहा था .लेकिन छपरा कांड के बाद गिद्धनुमा निगाहें रखने वाली पुलिस ने जहरीली शराब बनाने वाले प्लांट को खोज लिया. जहां मौके पर 2600 लीटर से ज्यादा स्प्रिट बरामद की गई और लगभग 9 लीटर शराब भी बरामद की गई.
स्प्रिट की थोड़ी सी मात्रा शराब में ज्यादा हो जाए तो लोगों की जान ले लेती है. और यही जानलेवा खेल बिहटा थाना क्षेत्र के लगभग 1 किलोमीटर की दूरी पर रामनगर गांव के पास अनमोल पेट इंटरप्राइजेज नाम से वाटर प्लांट में चल रहा था. दानापुर एएसपी अभिनव धीमान के नेतृत्व में रविवार की शाम को की गई छापेमारी में पुलिस ने यहां से भारी मात्रा में स्प्रिट अवैध शराब बनाने वाली रैपर और बोतलें और बोतलों के ढक्कन बरामद किए हैं. यहां पर ड्रामों में भर-भर कर स्प्रिट रखा गया था और पानी की बोतलों में भी स्प्रिट रखा हुआ था.
भारी संख्या में बरामद की गई बोतलों पर विदेशी शराब का लेवल लगाने के लिए रैपर बरामद किए गए .2640 लीटर स्प्रिट बरामद किया गया है. जिससे शराब बनाए जाने का काम किया जा रहा था. हालांकि, जब पुलिस ने यहां छापेमारी की उससे पहले ही शराब बनाने वाले माफिया रफूचक्कर हो गए थे. पुलिस ने यहां से एक महिला और एक पुरुष को पूंछताछ के लिए हिरासत में लिया है.पुलिस की छापेमारी से रामनगर गांव में भी हड़कंप मच गया. गांव के लोग भी इस बात से अचंभित थे कि वाटर रिपीलिंग प्लांट जिसे वह लोग समझ रहे थे उसमें काफी दिनों से शराब बन रहा था . इसके पहले शराब बनाने वाले माफियाओं ने इसकी भनक गांव वालो को भी नहीं लगने दी.र अब पुलिस की छापेमारी के बाद सारा मामला खुलकर सामने आ गया है तब हमें पता चला कि यहां पानी रिफिलिंग प्लांट में शराब बनाई जा रही थी.
Comments are closed.