बेगूसराय में कायम हो गया था आदमखोर कुतों का आतंक.

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव :कुते जब बाघ जैसे आदमखोर बन जाएँ तो क्या होगा.बेगूसराय में आदमखोर कुतों ने आतंक मचा रखा था.खबर के अनुसार जिले के बछवाड़ा प्रखंड के बछवाड़ा, कादराबाद, अरबा, भिखमचक और रानी पंचायत के बहियार में आदमखोर कुत्तों ने दर्जनों लोगों जानलेवा हमला कर दिया था. पूरा इलाका दहशत में था. आदमखोर कुत्तों ने 50 से अधिक लोगों पर झुंड बनाकर हमला किया और 10 लोगों को मार डाला.

आदमखोर कुत्तों ने 8 दिसंबर को कादराबाद पंचायत के वार्ड संख्या 2 में कारी साह की पत्नी शांति देवी (56) को मारकर उनके शरीर का मांस खा लिया. 11 मई को भी कादराबाद पंचायत के वार्ड संख्या 2 में नाथो दास की पत्नी जानकी देवी (50) को नोंच लिया.26 मई को रानी एक पंचायत के घरमपुर गांव के रामप्रीत दास की पत्नी सुनीता देवी, 27 मई को रानी एक पंचायत के घरमपुर गांव के राम शरण दास की पत्नी सोनमा देवी और एक जून को रूदौली पंचायत के भरौल गांव के स्वर्गीय जोगिन्दर ठाकुर की पत्नी मंजू देवी (53) की मार डाला.

कुत्तों के हमले से गंभीर रूप से घायल अरबा पंचायत के निवासी सुखदेव यादव की 60 वर्षीय पत्नी गीता देवी की एक जनवरी को मौत हो गई. इसके पहले 14 दिसंबर को बछवारा पंचायत के राजकुमार शर्मा की पत्नी मीरा देवी (53) की मौत कुत्ते के हमले से हो गई थी.कुतों के बढ़ते आतंक को देखते हुए जिला प्रशासन ने वन विभाग के शूटरों को शूट आउट के काम पर लगाया.दर्जनों आदमखोर कुते मारे गये तब जाकर लोगों ने राहत की सांस ली.

Share This Article