सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में एकबार फिर से अपराधी बेख़ौफ़ नजर आ रहे हैं. कैमूर जिले में अपराधियों ने आज शनिवार को दिन दहाड़े एक बड़े लूटकांड को अंजाम दे दिया है.अपराधियों ने गार्ड की हत्या कर बैंक के कैश वैन से 15 लाख रुपए लूट लिया है.पुलिस के अनुसार भभुआ के पूर्व पोखरा में दिनदहाड़े अज्ञात अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया. एटीएम गार्ड को गोली मारकर कैशवैन और एटीएम से कैश लूट लिया. गोली लगने से एटीएम के गार्ड की मौके पर ही मौत हो गई.
मृतक गार्ड बेलावं थाना क्षेत्र के कटरा गांव निवासी स्वर्गीय बब्बन चौबे का पुत्र भानु कुमार चौबे था. उसके साथ में एक और गार्ड था जिनका नाम फिरोज अंसारी था. फिरोज अंसारी ने बताया कि पीएनबी बैंक से कैशवैन से पैसा लेकर पूरब पोखरा एटीएम में पैसा डालने के लिए आया था. जैसे ही कैश वैन से बाहर पैसा वाला बैग को निकालकर एटीएम मशीन में डालने के लिए गया तभी पहले से ही पीछे खड़े अज्ञात अपराधियों ने पिस्टल से तबातोड़ गोलियां चला दी.गोली लगने से मौके पर एक गार्ड की मौत हो गई, जबकि दूसरा गार्ड किसी तरह जान बचा लिया.
गार्ड फिरोज अंसारी के अनुसार अपराधियों ने उनकी बंदूकें भी लूट ली हैं.सारा पैसा लूट लिया. मामले की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची. कैमूर एसपी ललित मोहन शर्मा के अनुसार अपराधियों ने पीछे से आकर आंख में मिर्चा पाउडर फेंका और एटीएम के पैसे लूटकर भाग गये. आसपास के सीसीटीवी फुटेज से उनकी पहचान की जा रही है और जो भी कार्रवाई होगी, पुलिस के द्वारा की जाएगी.इस लूटकांड को लेकर लोग दहशत में हैं.