सिटी पोस्ट लाइव :ट्रेन में गुंडागर्दी करनेवाले दो टीटीई को रेलवे ने निलंबित कर दिया है.ईन दोनों ने एक यात्री के साथ चलती ट्रेन में मारपीट की थी.ये बिहार में ही हो सकता है जहाँ बिना टिकेट के ट्रेन में चढ़ने पर टीटीई यात्रियों के साथ मारपीट भी कर सकते हैं.बिहार के टीटीई बिना टिकेट के चलनेवाले यात्रिं से फिने वसूलने की जगह उसके साथ मारपीट कर सकते हैं.समस्तीपुर-मुजफ्फरपुर रेलखंड ढोली के निकट से टीटीई की दबंगई का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें टीटीई लोकमान्य तिलक पवन एक्सप्रेस में यात्रा कर रहे यात्रियों के साथ मारपीट कर रहा है.
टीटीई द्वारा एक यात्री को इतना पीटा गया कि वो यात्री लहूलुहान हो गया. टीटीई बाबू को यह पता नहीं था कि ट्रेन का कोई यात्री उनकी इस करतूत को कैमरे में कैद कर रहा है जो उन्हें बेनकाब कर देगा. यह पूरा मामला है 2 जनवरी का है. चलती ट्रेन में टिकट चेकिंग के दौरान एक यात्री बिना टिकट का था और फिर उसके साथ कहासुनी शुरू होती है और देखते ही देखते बॉगी के अंदर ही मारपीट होने लगती है. करीब 10 से 15 मिनट तक यह सब होता रहता है. बाद में ट्रेन में तैनात सुरक्षा बल वहां पहुंचते हैं और किसी तरह मामले को शांत कराते हैं.
समस्तीपुर सीनियर डीसीएम में कार्रवाई करते हुए जयनगर स्टेशन पर कार्यरत दोनों टीटीई को तत्काल निलंबित करते हुए जांच का आदेश दिया है. जिन टीटीई पर कार्रवाई की गई है उनके नाम गौतम कुमार पांडेय और नरेश कुमार हैं.