सिटी पोस्ट लाइव : बीएसएससी पेपर लीक मामले में आर्थिक अपराध इकाई की जांच में यह बात सामने आई है कि पूरी परीक्षा को रद्द कराने को लेकर एक बड़ा खेल चल रहा था. इस मामले में आर्थिक अपराध इकाई एक नया केस दर्ज करने की तैयारी कर रही है. इस मामले में आर्थिक अपराध इकाई की टीम ने झारखंड से एक अभ्यर्थी को गिरफ्तार किया है. साथ ही कई और लोगों पर शिकंजा कसने की तैयारी कर रही है.
आर्थिक अपराध इकाई की टीम लगातार इस मामले में छापेमारी कर रही है. सबसे दिलचस्प बात यह है कि 23 दिसंबर को बिहार कर्मचारी चयन आयोग द्वारा आयोजित स्नातक स्तरीय संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा 2022 के प्रथम चरण का प्रश्न पत्र लीक होने के मामले में आर्थिक अपराध इकाई ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू की थी. यह जांच जब आगे बढ़ी तो पता चला कि तीसरे चरण का प्रश्नपत्र लीक होने की बात कही जा रही है. जब इसकी जांच आर्थिक अपराध इकाई की टीम ने शुरू की तब चौंकानेवाला मामला सामने आया.
तीसरे चरण की परीक्षा 24 दिसंबर को हुई थी. सूत्रों ने इस बात की जानकारी दी है कि दानापुर के बी एस कॉलेज में परीक्षा दे रहे व्यक्ति ने परीक्षा समाप्त होने के बाद मोबाइल फोन से प्रश्न पत्र का फोटो खींचकर अपने दोस्तों को भेजा था. उसके एक दोस्त ने इसे वायरल कर दिया और फिर एक गैंग सक्रिय हो गया. सूत्रों ने इस बात की जानकारी दी है कि तीसरे चरण का प्रश्न पत्र भी परीक्षा के पहले ही लीक हुआ था. इसकी अफवाह गैंग द्वारा फैलाई गई. अब मामले की तकनीकी जांच से कई बातों का खुलासा हो सकता है.
पूरी परीक्षा को रद्द करने के लिए बड़ा खेल किया गया. आर्थिक अपराध इकाई की टीम इस नए मामले में अगले एक-दो दिनों में बड़ी कार्रवाई करते हुए बड़ा खुलासा कर सकती है. इस मामले में कई लोगों की गिरफ्तारी भी हो सकती है. राज्य सरकार ने आनेवाले दिनों में बड़े पैमाने पर सरकारी नौकरियों में नियुक्तियों की बात कही है. अब इस बात की आशंका है कि आने वाली परीक्षाओं में भी इस तरह के गैंग सक्रिय हो सकते हैं. लिहाजा जांच एजेंसियां भी मामले की पड़ताल में जुटी हुई है.