सिटी पोस्ट लाइव :सत्ता में आने के पहले तेजस्वी यादव ने 10 लाख नौकरियों का जो वादा किया था उसे पूरा करने में जुटे हैं.उन्होंने कहा है कि जल्द ही स्वास्थ्य विभाग में एक लाख 60 हजार नई नियुक्तियां की जायेंगी .तेजस्वी ने याद दिलाते हुए कहा कि जब मैं स्वास्थ्य मंत्री बना था तो मैं पीएमसीएच पहुंचा था, जहां टाटा वार्ड में सिर्फ कुव्यवस्था देखने को मिली और वार्ड में कुत्ते तक घूम रहे थे.
उन्होंने मिशन 60 अभियान शुरू करने पर प्रसन्नता जाहिर की और कहा कि उसके बाद काफी हद तक सफाई, दवाई और इलाज में सुधार देखने को मिल रहा है. हालांकि मैं अब भी व्यवस्था से संतुष्ट नहीं हूं. तेजस्वी ने कहा कि दिल पर हाथ रखकर कहिए कि आप अपने बुजुर्ग मां बाप को यहां इलाज कराने लाएंगे. इस दौरान उन्होंने डॉक्टरों से अपील करते हुए कहा कि सारी सुविधाएं दी जा रही हैं. आपलोग मरीजों का सिर्फ बेहतर इलाज करें और मरीजों के साथ आपका कैसा बॉडी लैंग्वेज होता है, ये आप पर डिपेंड करता है.
उन्होंने घोषणा करते हुए कहा कि फरवरी माह में बिहार में एक लाख लोगों के आंखों का ऑपरेशन किया जाएगा .मोतियाबिंद का लोग मुफ्त में इलाज करा सकेंगे. पब्लिक हेल्थ केयर मैनेजमेंट पॉलिसी लाए जाएंगे. स्वास्थ्य मंत्री ने कैथलैब के उद्घाटन के बाद ऑनलाइन तरीके से गया और भागलपुर मेडिकल कॉलेज में बने थैलीसीमिया डे केयर यूनिट का शुभारंभ किया. कार्यक्रम में स्वास्थ्य मंत्री के साथ अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत, सचिव संजय सिंह, अधीक्षक डॉक्टर आईएस ठाकुर के अलावे सभी अधिकारी मौजूद रहे. कार्यक्रम में मौजूद जूनियर डॉक्टरों से भी उन्होंने अपील की और कहा कि आपकी सभी मांगें हमने पूरी कर दी है. अब शिकायत की नौबत नहीं आयेगी.