सिटी पोस्ट लाइव : परीक्षा पूरी तरह रद्द करने की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे छात्रों पर पुलिस ने जमकर लाठीचार्ज किया है.डाक बंगला चौराहे पर पुलिस ने छात्रों को रोकने का प्रयास किया . छात्र उग्र हो गए तो पुलिस ने लाठीचार्ज कर डाक बंगला चौराहा से उन्हें खदेड़ दिया. आज सुबह से ही छात्रों के द्वारा प्रदर्शन निकाला गया था और रूट बदलते हुए डाक बंगला चौराहा पहुंचे थे. पुलिस ने रोकने का प्रयास किया और फिर छात्रों पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया.
BSSC CGL परीक्षा पूरी तरह रद्द करने की मांग कर रहे छात्रों का कहना है कि तीनों पालियों में आयोजित परीक्षा को रद्द किया जाए वरना आगे और आंदोलन करेंगे. छात्रों का आरोप है कि पुलिस ने शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे छात्रों पर लाठीचार्ज किया है.छात्र बीएसएससी CGL_3 परीक्षा रद्द करने की मांग को लेकर आंदोलनरत हैं. इसमें राज्यभर के छात्र शामिल हैं. सुबह 11.15 से पटना कॉलेज से मार्च निकला था. छात्र नेता दिलीप की अगुआई में डाकबंगला चौराहा प्रदर्शन किया जा रहा था. प्रदर्शनकारी छात्र परीक्षा के तीनों पेपर रद्द करने की मांग कर रहे थे.
अभ्यर्थियों की मुख्य मांगे-. प्रश्न पत्र वायरल होने की वजह से दूसरी और तीसरी पाली की परीक्षा भी रद्द हो, परीक्षा की ओएमआर की कार्बन कॉपी परीक्षार्थियों को उपलब्ध कराई जाए,. रिजल्ट जारी होते ही कट ऑफ मार्क्स जारी किया जाए. वायरल और लीक मामले की जांच सीबीआई से हो और परीक्षा का आंसर की जारी किया जाए. 23 और 24 दिसंबर को परीक्षा आयोजित की गई थी. कुल 2187 पदों के लिए ली गई परीक्षा में 9 लाख अभ्यर्थी शामिल हुए थे. इसी परीक्षा में प्रश्न पत्र लीक हो गए थे. इसके बाद से ही छात्र पूरी तरह से परीक्षा रद्द करने की मांग पर अड़े हुए हैं.