सिटी पोस्ट लाइव : BSSC परीक्षा के अभ्यर्थी दूसरी और तीसरी पाली की परीक्षा भी रद्द करने की मांग को लेकर आज से सड़क पर उतर गये हैं.गौरतलब है कि 23 दिसंबर को प्रथम पाली की परीक्षा उसी दिन लीक होने के बाद रद्द कर दी थी. अभ्यर्थियों की मांग है कि पूरी परीक्षा रद्द की जाये.मामले की जांच आर्थिक अपराध इकाई कर रही है. आज बुधवार को छात्र सड़क पर उतर चुके हैं. इससे पहले छात्रों ने ट्वीटर पर अभियान चलाया था और पटना कॉलेज में मीटिंग भी की थी. यह पूरी परीक्षा लगभग 9 लाख अभ्यर्थियों से जुड़ा है इसलिए इसमें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार या उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को हस्तक्षेप करना चाहिए और छात्रों की भावना समझनी चाहिए.
अभ्यर्थियों का आरोप है कि तीनों पालियों की परीक्षाओं का प्रश्न पत्र वायरल है इसलिए तीनों ही परीक्षाएं रद्द होनी चाहिए. अभ्यर्थी BSSC की परीक्षाओं में पारदर्शिता की मांग पर भी डटे हुए हैं. छात्र नेता दिलीप कुमार कहा है कि परीक्षा में पारदर्शिता नहीं होने से सवाल उठते हैं.उनका कहना है कि जब तीनों पालियों की परीक्षाओं को प्रश्न पत्र वायरल हैं और BSSC प्रश्न पत्र किसी को ले जाने नहीं देता तो ऐसी स्थिति में सभी को रद्द कर फिर से पारदर्शी तरीके से परीक्षा लेनी चाहिए.यह परीक्षा 2187 पदों के लिए ली गई थी. इस पीटी परीक्षा के बाद मेंस परीक्षा होनी है. इसे अंतिम रूप से क्वालिफाई करने के बाद सचिवालय सहायक, योजना सहायक, मलेरिया निरीक्षक और अंकेक्षक पदों पर नियुक्ति होनी है.
गौरतलब है कि आठ वर्षों के बाद यह परीक्षा हुई लेकिन इसमें प्रश्न पत्र लीक होने के बाद पहली पाली की परीक्षा रद्द कर दी गई. परीक्षा में कड़ाई ऐसी की गई कि इस ठंड में भी सभी को जूता पहन कर आने की मनाही थी, सभी चप्पल पहन कर परीक्षा देने आए थे. पुरुष अभ्यर्थियों का सेंटर घर से 200-300 किमी दूर दिया गया था. लेकिन सभी तरह की कड़ाई को धता बताते हुए शिक्षा माफियाओं ने प्रश्न पत्र लीक कर दिया. आर्थिक अपराध इकाई की तेज जांच से कई जेल भेजे गए हैं. दूसरी और तीसरी पाली की परीक्षाओं के लीक प्रश्न पत्र को लेकर आर्थिक अपराध इकाई आज शाम तक बड़ा खुलासा कर सकती है.
आज 4 जनवरी को 11 बजे दिन से पटना कॉलेज में अभ्यर्थियों का जुटान बड़ी संख्या में होने लगा है.यहीं से छात्र शांतिपूर्ण तरीके से सड़क मार्च करेंगे. पटना कॉलेज से पैदल मार्च शुरु होगा और मुसल्लहपुर, भिखना पहाड़ी, नया टोला, गांधी मैदान होते हुए BSSC ऑफिस तक जाएगा. यह लड़ाई बिहार के वर्तमान और भविष्य की लड़ाई है, अभी हम चुप रहेंगे और सहेंगे तो आगे और भी धांधली और सेटिंग होती रहेगी.