बिहार में लोगों को लगनेवाला है बिजली का झटका.

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव :बिहार के लोगों को एकबार फिर से बिजली का झटका लगनेवाला है.बिजली कंपनी घरेलू उपभोक्ताओं के बिजली दर में बढ़ोतरी की तैयारी कर रही है.बिजली कंपनी ने 2.56 रुपए से लेकर 3.40 रुपए तक प्रति यूनिट बिजली दर बढ़ाने का प्रस्ताव सरकार को दिया है. ग्रामीण क्षेत्रों के घरेलू उपभोक्ताओं के फिक्स चार्ज में दोगुना और शहरी घरेलू उपभोक्ताओं के फिक्स चार्ज में ढ़ाई गुना बढ़ोतरी का प्रस्ताव भी है. 20 जनवरी से इस प्रस्ताव को लेकर जनसुनवाई शुरू हो रही है.

आयोग के अध्यक्ष और सदस्य उपभोक्ताओं के पक्ष के साथ साउथ बिहार और नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी के अधिकारियों का पक्ष सुनेंगे.उपभोक्ताओं और बिजली कंपनी का पक्ष सुनने के बाद फैसला रिजर्व होगा. इस मार्च तक अपना फैसला आयोग सुनाएगा. यह फैसला 1 अप्रैल 2023 से 31 मार्च 2024 तक लागू होगा.अभी 152 यूनिट खपत पर फिक्स चार्ज (100 रु.) समेत कुल बिल- 1071.40 रु. नई दर के बाद इसी खपत पर फिक्स चार्ज (250 रु.) समेत बिल- 1654.20 रु. अभी: 6.95 रु. = 361.40 रु. वृद्धि के बाद- 10.35 रु.= 538.20 रु. अभी : 100 यूनिट तक 6.10 रु.= 610 रु. वृद्धि के बाद : 8.66 रु.= 866 रु. हो जाएगा.

Share This Article