JDU RJD में शुरू हुआ घमाशान, उपेन्द्र कुशवाहा ने चेताया.

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव :RJD के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह के बेटे ,RJD के विधायक, पूर्व मंत्री सुधाकर सिंह द्वारा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ लगातार बयान दिए जाने को लेकर महागठबंधन में घम्शान शुरू होने के आसार हैं.RJD और JDU के नेता नेता एक दूसरे पर हमलावर होते नजर आ रहे हैं. पिछले दिनों पूर्व कृषि मंत्री और आरजेडी के विधायक सुधाकर सिंह ने नीतीश कुमार को खूब बुरा-भला कहा तो जेडीयू के संसदीय बोर्ड के चेयरमैन उपेंद्र कुशवाहा ने सोमवार को तेजस्वी यादव को आईना दिखाते हुए यह कहा है अपने विधायक को समझाइए और बताइए कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार को खौफनाक मंजर से बाहर निकाल कर मर्दानगी दिखाई थी. पिछले दिनों सुधाकर सिंह ने नीतीश कुमार को भरा बुला बुरा कहते हुए उन्हें शिखंडी तक कह दिया था.

अब उपेंद्र कुशवाहा ने तेजस्वी यादव से RJD विधायक सुधाकर सिंह  पर कार्रवाई करने की मांग की है,उपेन्द्र कुशवाहा ने अपने फेसबुक पर लिखा है कि तेजस्वी यादव जी, जरा गौर से देखिए-सुनिए अपने एक माननीय विधायक के बयान को और उन्हें बताईए कि राजनीति में भाषाई मर्यादा की बड़ी अहमियत होती है. वे उस शख्सियत को “शिखंडी” कह रहें हैं, जिन्होंने बिहार को उस खौफनाक मंजर से मुक्ति दिलाने की “मर्दानगी” दिखाई थी. वह भी तब जब उसके खिलाफ कुछ भी बोलने के पहले लोग दाएं-बाएं झांक लेते थे.

उपेन्द्र कुशवाहा ने आगे लिखा है कि ऐसे बयानों से प्रदेश की लाखों-करोड़ों जनता एवं वर्तमान जद (यू.) और तत्कालीन समता पार्टी के उन हजारों कार्यकर्ताओं की भावना को चोट पहुंचती है, जिन्होंने उस दौर में नीतीश कुमार जी का साथ-सहयोग दिया, कुर्बानी दी. सुधाकर जी को बताईए, कम से कम बिहार को उस खौफनाक मंजर से बाहर निकालने जैसे मर्दानगी भरे कार्यों के लिए तो‌ नीतीश कुमार जी को बिहार का इतिहास निश्चित ही याद करेगा.उन्होंने कहा कि अब आप ही बताइए, अब तक जनता के आशीर्वाद से राज्य में सबसे अधिक बार मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बैठने का रिकॉर्ड कायम करने वाले इतने बड़े नेता को कोई ‘नाइट गॉर्ड’ कहे. यह बिहार की समस्त जनता का अपमान नहीं तो और क्या है ? ऐसे बयानों पर जितनी जल्दी रोक लगे उतना श्रेयस्कर होगा. गठबंधन के लिए और शायद आपके लिए भी.

Share This Article