BJP का दावा, खरमास बाद होगा बिहार में बड़ा खेला.

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : नए साल में बिहार की सियासत में अचानक से सरगर्मी तब तेज हो गई है.बिहार बीजेपी के दो बड़े नेताओं ने दावा किया कि बहुत जल्द बिहार में राजनीतिक खेल (Bihar Politics) हो सकता है.बीजेपी का दावा है कि जेडीयू जदयू के कई मंत्री और विधायक बीजेपी के संपर्क में है. बीजेपी नेताओं ने कहा कि देखिए खरमास (Kharmas Politics) के बाद क्या-क्या होता है. इसी के बाद ठंढ के मौसम में भी सियासी गर्मी बढ़ गई है.

सम्राट चौधरी नेता विरोधी दल (Samrat Chowdhary) ने दावा किया है कि JDU की नींव हिल चुकी है. उसका वोट बैंक अब बीजेपी के तरफ़ शिफ्ट कर चुका है. इस वजह से जदयू के नेता परेशान हैं और अब उन्हें समझ में नहीं आ रहा है कि क्या करें. ऐसे में उनके सामने विकल्प के तौर पर बीजेपी ही दिख रही है, क्योंकि विधायक से लेकर एमपी तक राजद के विरोध में जीत कर आए थे. अब जब नीतीश कुमार (Nitish Kumar) तेजस्वी यादव को सत्ता सौपने की तैयारी में है. जदयू के विधायक और एमपी इस बात को लेकर तैयार नहीं हो रहे हैं. उनके सामने बीजेपी के अलावा कोई रास्ता नहीं है. क्योंकि बीजेपी उनके लिए स्वाभाविक सहयोगी पार्टी है. थोड़ा इंतज़ार कर लीजिए जल्द ही बिहार की राजनीतिक तस्वीरें साफ़ हो जाएगी.

इसके पहले पूर्व उप मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता तार किशोर प्रसाद ने भी दावा किया था कि जदयू के कई विधायक और एमपी बीजेपी के संपर्क में है. बहुत जल्द जदयू में बड़ी टूट होगी इसके बाद से ही राजनीतिक हलचल तेज हो गई है. लेकिन, बीजेपी के दावे के बाद जदयू ने भी पलटवार किया है. जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने बीजेपी पर पलटवार करते हुए कहा कि बीजेपी जिसके हाथ को पकड़ कर बिहार के सियासत में बढ़ी आज उसी को तोड़ने की बात कह रहा है. इससे ज़्यादा हास्यास्पद और क्या हो सकता है. जदयू की नींव इतनी मजबूत है कि उससे तोड़ना तो छोड़ दीजिए हिला भी नहीं सकता हैं. दरअसल बीजेपी नीतीश जी के मुहिम और बढ़ती लोकप्रियता से घबरा गई है इस वजह से अपने पार्टी के विद्यायको और एमपी में हो रहे घबराहट को रोकने के लिए इस तरह के दावे कर रही हैं.

Share This Article