दो डिग्री तक लुढ़का पटना का तापमान, बिहार में बढ़ा सर्दी का सितम.

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव :बिहार की राजधानी पटना समेत पुरे प्रदेश में पिछले तीन दिनों से ठंड का प्रकोप बढ़ा हुआ है.। नव वर्ष के पहले दिन पटना समेत प्रदेश के पूर्णिया, भागलपुर, गया में घना कोहरा छाया रहा. सुबह 11 बजे के बाद हल्की धूप निकली लेकिन देर शाम होते हीं ठंड का असर धीरे-धीरे बढ़ने लगा. पटना, पूर्णिया, भागलपुर में दृश्यता 50-100 मीटर के बीच दर्ज की गई. पटना में 50 मीटर दृश्यता होने से विमान व यातायात सेवा प्रभावित रही.

प्रदेश के गया 7.3 डिग्री सेल्सियस के साथ गया सबसे ठंडा रहा. मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार सूबे में अगले तीन दिनों तक घना कोहरा छाए रहने की प्रबल संभावना है. घने कोहरे को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. राजधानी समेत प्रदेश के गया, औरंगाबाद, रोहतास, नवादा, शेखपुरा, खगड़िया, भागलपुर, सबौर, बांका, समस्तीपुर, सीतामढ़ी, सुपौल, फारबिसगंज जिले के अधिकतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई. अन्य जिलों के तापमान में आंशिक वृद्धि दर्ज की गई. प्रदेश के गया, औरंगाबाद, सिवान, पटना, नवादा, शेखपुरा, बांका, सबौर, खगड़िया, सहरसा, समस्तीपुर, सीतामढ़ी, पूर्वी चंपारण, किशनगंज जिले का तापमान 10 डिग्री सेल्सियस के नीचे दर्ज किया गया.

मौसम विभाग के अनुसार मध्य भारत में बने प्रतिचक्रवात और दो तरफा हवा के कारण मौसम में बदलाव होने से कनकनी भरी ठंड से लोग परेशान है. नमी युक्त बर्फीली हवा के कारण ठंड में वृद्धि हो रही है. इसके कारण तापमान पर भी असर पड़ा है. रविवार को राजधानी के अधिकतम तापमान में दो डिग्री की गिरावट के साथ 19.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. न्यूनतम तापमान 9.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया..

Share This Article