सिटी पोस्ट लाइव :वायु प्रदूषण में बिहार ने पुरे देश को पीछे छोड़ दिया है. राजधानी पटना के लोग जहरीली हवा में सांस ले रहे हैं. रविवार को यहां का एक्यूआई लेवल 411 रिकॉर्ड किया गया है. पीएम 2.5 और पीएम 10 की मात्रा मानक से 10 गुनी से अधिक बढ़ी हुई है.वायु प्रदूषण विशेषज्ञों की मानें तो ठंड की वजह से नदी के पानी से निकलने वाले वाष्प से फॉग अधिक बढ़ गया है. इसके कारण नदी किनारे बसे शहरों में प्रदूषण बढ़ गया है. नदियों से वाष्प निकलने के कारण पटना सहित 12 शहरों की हवा बहुत प्रदूषित हो गई है.
अलावा ठंड से राहत के लिए लोग गोइठा, कोयला, पुआल और लकड़ी पहले से अधिक मात्रा में जला रहे हैं. इस वजह से भी वायु प्रदूषण बढ़ रहा है.राज्य के 12 शहरों में भयंकर धुंध है.डॉक्टर के अनुसार लोगों को घर से बाहर निकलने से परहेज करना चाहिए.निकलना ही पड़े तो मास्क का इस्तेमाल जरुर करना चाहिए.घर के आसपास पानी का छिड़काव करना चाहिए.घर की खिड़कियों को हमेशा बंद रखना चाहिए.एयर प्यूरीफायर का प्रयोग करना चाहिए.दमा के मरीज को हमेशा इनहेलर साथ रखना चाहिए.