जीतनराम मांझी के घर लिट्टी पार्टी, शराबबंदी पर बोले मांझी.

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव :बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने पुराने साल के विदाई के उपलक्ष्य में अपने घर पर लिट्टी पार्टी का आयोजन किया.इस भोज में मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार भी शामिल हुये. उन्होंने करीब आधे घंटे मांझी से के साथ गुजारा.इस मौके पर मांझी ने शराबबंदी को लेकर बड़ा बयान दे दिया.उन्होंने गुजरात माडल की वकालत करते हुए कहा कि बिहार में शराबबंदी का गुजरात माडल लागू होना चाहिए.उन्होंने कहा कि पूर्ण शराबबंदी की जगह कोटे पर शराब मिलनी चाहिए.

मांझी ने कहा कि शराबबंदी अच्छी चीज है, मगर इसे राज्य में जिस तरह लागू किया गया है, उससे परेशानी है.पूर्ण शर्ब्बंदी की वजह से जहरीली शराब बन रही है.पुलिस शराबबंदी के नाम पर गरीब लोगों को प्रताड़ित कर रही है .गावों में घुसकर गरीबों को पकड़कर फर्जी तरीके से जेल भेज रही है. उन्होंने कहा कि शराब नहीं मिलने के कारण ही लोग शराब बनाते हैं. शराब बनाते समय गलत चीजों का इस्तेमाल किया जाता है.उन्होंने कहा कि दो घंटे में बनने वाली शराब जहरीली होती है. पुलिस द्वारा जिन गरीब लोगों को फर्जी तरीके से शराब के केस में जेल भेजा गया है उन्हें जेल से रिहा करने की मांग सरकार से की.

Share This Article