सीता साहू पटना का, निर्मला साहू मुजफ्फरपुर की बनीं मेयर .

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में 17 नगर-निगमों में मेयर, डिप्टी मेयर और पार्षद पदों रिजल्ट आने लगा है. अब तक 10 नगर निगमों का रिजल्ट आ गया है. 10 जगहों पर मेयर महिला बनी हैं. 7 शहरों के मेयर पद की काउंटिंग चल रही है.आज बिहार के डेढ़ दर्जन से ज्यादा शहरों को अपना नया मेयर मिल गया.बिहार की राजधानी पटना को  भी अपना नया मेयर और डिप्टी मेयर मिल गया है.

सीता साहू  डॉक्टर महजबीं को मात देकर फिर से पटना की मेयर बनी हैं., डिप्टी मेयर के लिए रेशमी चंद्रवंशी ने अंजना गांधी को पटखनी दे दी है.वैसे पहले ही सिटी पोस्ट लाइव ये बता चूका था कि सीधे मुकाबला सीता साहू ने डॉक्टर महजबीं के बीच है.सीता साहू की जीत की संभावना ज्यादा है.यहीं हुआ.मुजफ्फरपुर से मेयर पद पर भाजपा नेत्री निर्मला साहू ने जीत​ दर्ज किया है.​​​​​​ डिप्टी मेयर पद पर डॉक्टर मोनालिसा को जीत मिली है. भागलपुर से मेयर पद पर डॉ वसुंधरा लाल जीते हैं.

गौरतलब है कि इसबार महापुर के चुनाव में लोगों ने ज्यादा दिलचस्पी नहीं दिखाई थी.पटना में तो सबसे ज्यादा कम वोट पड़े थे.राजनीतिक पंडितों का मानना है कि बहुत कम वोटिंग परसेंटेज की वजह से पूर्व मेयर सीता साहू के लिए लड़ाई आसान हो गई.पहले से मेयर थीं इसलिए ज्यादा लोग उन्हें जानते थे.मेयर होने की वजह से मीडिया में सबसे ज्यादा कवरेज भी उन्हें मिला.उम्मीद के अनुसार दुबारा वो पटना की मेयर बनने में कामयाब रहीं.

Share This Article