सिटी पोस्ट लाइव :आज पटना के लोग अपना नया मेयर चुनेगें.आज पटना में में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सुबह 7.00 बजे से मतदान शुरू हो जाएगा. नगर निगम क्षेत्र के 17.43 लाख मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. इसके जरिए वह स्वयं अपने महापौर और उप महपौर का चुनाव करेंगे.गौरतलब है कि पटना नगर निगम की स्थापना के ठीक 70 सालों के बाद शहर के नागरिक अपने वोट से महापौर और उप-महापौर चुनेंगे. अब तक निगम के पार्षद के मतदान करते थे और पार्षदों के मतों के आधार पर मेयर और डिप्टी मेयर चुने जाते थे.लेकिन इसबार सीधे जनता अपने मेयर का चुनाव करेगी.
चुनावी दंगल में 32 महापौर और 16 उप महापौर प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. दोनों सीट महिलाओं के लिए आरक्षित है.शहर के मतदाताओं को तीन इवीएम कंपार्टमेंट में जाकर बारी-बारी से ईवीएम का बटन दबाने का मौका मिलेगा. महापौर के लिए पीला, उप महापौर के लिए स्काई ब्लू और वार्ड पार्षद के लिए उजले वोटिंग कंपार्टमेंट में इवीएम रखी रहेगी. 74 वार्डों में वार्ड पार्षद के लिए चुनाव के लिए 503 प्रत्याशी चुनाव मैदान में डटे हुए हैं.
कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सुबह 7.00 बजे से शाम 5.00 बजे तक होगा. पटना नगर निगम क्षेत्र के 17.43 लाख मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर पटना के महापौर, उप महपौर और अपने वार्ड के लिए पार्षद का चुनाव करेंगे. वोटर वार्ड नहीं रहने की स्थिति में निर्वाचन आयोग ने मतदताओं को पहचान पत्र के लिए 16 विकल्प दिए हैं.मतदान समाप्त होने के बाद सभी 1891 मतदान केंद्रों से इवीएम सीधे एएन कालेज स्थित बज्रगृह में पहुंचेंगी. 30 जनवरी को मतगणना के बाद प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला होगा.