मेयर चुनाव: मतदान आज, सुरक्षा के कड़े प्रबंध.

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव :आज पटना नगर के मेयर चुनने के लिए वोटिंग होगी.पटना का नया मेयर चुनने के लिए आज सुबह 7 से शाम 5 बजे तक 1891 मतदान केन्द्रों पर वोटिंग होगी. 17.43 लाख मतदाता 525 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेंगे. एएन कॉलेज में 30 दिसंबर की सुबह 8 बजे से मतगणना होगी. सुबह 10 बजे से वार्ड पार्षद का रिजल्ट आना शुरू होगा. दोपहर 2 बजे के बाद मेयर और डिप्टी मेयर की हार-जीत का फैसला होगा.

मतदान को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष बनाने के लिए पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था की गई है.मतदान केन्द्रों पर सुरक्षा के लिए 1000 मजिस्ट्रेट के साथ 5000 जवानों को तैनात किया गया है.मतदान केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. वेबकास्टिंग की भी व्यवस्था की गई है. डीएम डॉ. चंद्रशेखर सिंह के अनुसार मतदान स्थल पर धारा-144 लागू रहेगी. सभी प्रतिनियुक्त मजिस्ट्रेट और पुलिस अधिकारियों को विधि व्यवस्था कायम रखने के साथ असामाजिक तत्वों पर पैनी नजर रखने का निर्देश दिया गया है.फर्जी वोटरों की पहचान के लिए मतदान केन्द्रों पर फेस रिकॉग्नाइजेशन सिस्टम (एफआरसी) का प्रयोग किया जाएगा.

पटना डीएम के अनुसार मतदान केंद्र पर पैदल अना ठीक रहेगा. मतदाताओं के आने-जाने की सुविधा का ख्याल रखकर मतदान केंद्र बनाया गया है. यदि कोई गाड़ी से वोट देने जाना चाहता है तो बूथ से 200 मीटर पहले गाड़ी खड़ी करनी होगी. यदि प्रत्याशियों द्वारा वोटरों को लेकर जाने-आने के लिए गाड़ी का प्रयोग किया जाएगा तो कार्रवाई की जाएगी.
30 दिसंबर को एएन कॉलेज में मतगणना होगी. मतगणना परिसर के अंदर और बाहर धारा-144 लागू की गई है.

मतगणना स्थल पर प्रत्याशियों का शिविर बनाने, बैनर-पोस्टर-झंडा आदि लाने पर रोक है. मतगणना स्थल पर प्रशासन को छोड़ अन्य गाड़ियों के परिचालन पर रोक रहेगी. प्रत्याशियों सहित अन्य पासधारक को ड्रॉप गेट के पहले गाड़ी खड़ी कर पैदल मतगणना स्थल पर जाना है. पास की जांच करने के बाद प्रवेश की अनुमति मिलेगी. चुनाव जीतने के बाद विजय जुलूस निकालने पर रोक है.

Share This Article