छात्रा के साथ छेड़खानी करनेवाले शिक्षक को लगानी पड़ी 100 बार दंड -बैठक

City Post Live

सिटी पोस्ट लाईव : बिहार के समस्तीपुर में एक शिक्षक द्वारा एक छात्रा के साथ छेड़छाड़ किये जाने का मामला सामने आया है.जब छात्रा ने इस बात की शिकायत परिजनों से की तो मामला पहुँच गया पंचायत में.पंचायत ने आरोपी शिक्षक को बुलाया और  उसे 100 दंड बैठक करने की सजा सुनाई . छात्रा से छेड़खानी की.कीमत इस मनचले  शिक्षक को  समाज के बीच उठक-बैठक लगाकर चुकानी पड़ी. मामला जिले के बिथान प्रखंड के सोहमा का है जहां गांव के एक सरकारी विद्यालय के शिक्षक पर छात्रा से छेड़खानी का आरोप लगा.

मामला गांव के सामने आया तो आरोप सिद्ध हुआ इसके बाद शिक्षक के खिलाफ पंचायत बिठाई गई. इस दौरान पंचायत ने शिक्षक को सौ बार कान पकड़कर उठक-बैठक करने का फरमान सुनाया साथ ही आरोपी शिक्षक पर 1 लाख रुपया का जुर्माना भी सुनाया.इसके बाद शिक्षक ने भरी पंचायत में उठक-बैठक की. उसको दंडित किए जाने का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया. शिक्षक की इस सजा को देखने के लिये आसपास के गई गांवों के लोग भी इकठ्ठा हो गये.

Share This Article