पटना में बढ़ गई छेड़खानी की घटनायें, राह चलना मुश्किल.

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव :राजधानी में लड़कियाँ सुरक्षित नहीं रह गई हैं.आये दिन उनके साथ छेड़छाड़ की घटनाएं हो रही हैं.पटना के दो थाना क्षेत्रों से दो छात्राओं के साथ छेड़छाड़ की खबर फिर सामने आई है.कल ही एक अधिवक्ता पर भी रेप की कोशिश का आरोप लगा था.एसकेपुरी थाना क्षेत्र में ला की छात्रा से एक युवक ने पहले हॉस्टल और फिर सड़क पर बदसलूकी की और विरोध करने पर उसका मोबाइल तोड़ दिया.

दूसरी घटना बुद्धा कालोनी थाना क्षेत्र की है, जहां कोचिंग जा रही छात्रा से एक युवक ने छेड़खानी की. बुद्धा कालोनी निवासी छात्रा का आरोप है कि वह सुबह कोचिंग के लिए जा रही थी.तभी बुद्धा कालोनी निवासी अनुज उसके साथ बदसलूकी करने लगा.वह नशे में था. छात्रा को रास्ते में रोकर उससे शादी करने की बात करने लगा. विरोध करने पर बदसलूकी करने लगा. पुलिस ने पीड़िता के बयान पर आरोपित के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की छानबीन कर रही है.बुधवार को छेखानी करने के बाद आरोपी लड़का छात्रा के हास्टल तक पहुंच गया था और जब वह वहां नहीं मिली तो अन्य छात्राओं से बदतमीजी करने लगा था. पीड़िता का आरोप है कि आरोपित ने पूर्व में उसके फेसबुक और वाट्सएप हैक कर फोटो वायरल कर दिया था.

शास्त्रीनगर थाना क्षेत्र में हाईकोर्ट के अधिवक्ता पर ला की एक छात्रा ने शुक्रवार की सुबह छेड़खानी का आरोप लगाया था. छात्रा की शिकायत पर पुलिस आरोपित अधिवक्ता को हिरासत में लेकर थाने आई थी. इस मामले में पुलिस ने पीड़िता का पक्ष जानने के बाद उसके बयान पर आरोपित के खिलाफ केस दर्ज किया था. शास्त्रीनगर थानेदार रामशंकर सिंह ने बताया कि पुलिस ने आरोपित अधिवक्ता को कोर्ट में पेश किया। न्यायिक प्रक्रिया के तहत आरोपित को जमानत मिल गयी.

Share This Article