कौन होगा पटना पूलिस का अगला कप्तान, चर्चा में 4 नाम.

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : पटना एसएसपी को प्रोमोशन मिल जाने के बाद अब कौन होगा पटना का अगला एसएसपी इसको लेकर पुलिस मुख्यालय में चर्चा तेज हो गई है.वर्तमान SSP मानवजीत सिंह ढिल्लो की पोस्टिंग बहुत जल्द ही अब कहीं डीआइजी के रूप में होवाली है.2010, 2011 और 2012 इन तीन बैच में से किसी तेज-तर्रार IPS को पटना का पुलिस कप्तान बनाया जाना है.पुलिस मुख्यालय से लेकर CM हाउस तक में 3 IPS अधिकारियों ने नामों की चर्चा हो रही है.

पहले नंबर पर रोहतास एसएसपी आशीष भारती का नाम चल रहा है. ये 2011 बैच के IPS अधिकारी हैं. मुख्यमंत्री के गृह जिला नालंदा के रहने वाले हैं. पटना में बतौर सिटी SP काम कर चुके हैं. रोहतास से पहले भागलपुर SSP की जिम्मेवारी संभाल चुके हैं. 2021 में भी पटना SSP के लिए इनके नाम की चर्चा हुई थी.साफ-सुथरी छवि वाले अधिकारी माने जाते हैं.अपराधी भी इनसे खौफ खाते हैं.पटना में कामकाज का अनुभव भी है.

दुसरे नंबर पर IPS हरकिशोर राय का नाम पटना SSP के लिए दूसरे नंबर पर चल रहा है. ये भी 2011 बैच के IPS अधिकारी हैं. वर्तमान में सीतामढ़ी के SP हैं. मूल रूप से पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं. कड़क मिजाज वाले अधिकारी मानें जाते हैं. बतौर ग्रामीण SP पटना में काम करने का अनुभव है. दरभंगा के सिटी SP रह चुके हैं.सारण और भोजपुर जिले की कमान बतौर SP संभाल चुके हैं.

2012 बैच के IPS अधिकारी अवकाश कुमार का नाम भी चर्चा में है. ये वर्तमान में दरभंगा के SSP हैं. मूल रूप झारखंड के रहने वाले हैं. इनकी छवि एक अच्छे और ईमानदारी पुलिस अधिकारी के रूप में है. भोजपुर के SP रह चुके हैं. इसके बाद इन्हें सरकार ने अपराध का गढ़ माने जाने वाले जिला बेगूसराय की कमान सौंपी थी. 2019 में बेगूसराय में ही तीन कुख्यात अपराधियों को मुठभेड़ में मार गिराया था.

माना जा रहा है कि जिस तरह से पिछले साल मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने IPS मानवजीत सिंह ढिल्लो को पटना का SSP बना अपने फैसले से सभी को चौंका दिया था, इस बार भी वो कुछ ऐसा ही कर सकते हैं. अगर ऐसा किया तो 2011 बैच के IPS कैमूर जिले के SP राकेश कुमार पटना के नये एसएसपी बन सकते हैं.उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं.

Share This Article