लॉ स्टूडेंट से सीनियर एडवोकेट ने की रेप की कोशिश.

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव :पटना में इंटर्नशिप करने आई लॉ की स्टूडेंट के साथ रेप की कोशिश हुई है.खबर के अनुसार के एक सीनियर एडवोकेट निरंजन कुमार पर लड़की ने आरोप लगाया है.उसके अनुसार शुक्रवार देर रात निरंजन कुमार ने जबरदस्ती हाथ पकड़ लिया.उसे बेडरूम में लेकर गए. कपड़ों के अंदर हाथ डालने लगे. मना किया तो बोलने लगे कि ये तो गुरु दक्षिणा है.किसी तरह से छात्रा वहां से बचकर भागी. पुलिस ने स्टूडेंट के बयान पर FIR भी दर्ज कर लिया है.पुलिस ने आरोपी सीनियर एडवोकेट को गिरफ्तार कर लिया है.

शास्त्री नगर थाना की पुलिस वकील से पूछताछ कर रही है. एनर्जी पार्क के पास गजाधर अपार्टमेंट है. इसके थर्ड फ्लोर पर सीनियर एडवोकेट के निरंजन एसोसिएट नाम से ऑफिस है. एक दिसंबर से ही पीड़िता यहां अपने एक दोस्त के साथ इंटर्नशिप कर रही है.पुलिस को दिए अपने बयान में पीड़िता ने बताया कि शुक्रवार को इंटर्नशिप का आखिरी दिन था. सुबह में ही निरंजन कुमार ने कॉल किया था. उन्होंने जल्दी ऑफिस आने को कहा था. इस कारण सुबह 11:15 बजे वो पहुंच गई. उस वक्त वहां वो अकेली थी.निरंजन कुमार उससे गंदी बात करने लगे. फिर रेप की कोशिश की.

जब छात्रा भागने लगी तो उसके कपड़े तक खींचने की कोशिश हुई. इसी दौरान पीड़िता ने अपने दोस्तों और इमरजेंसी रेस्पॉन्स सपोर्ट सिस्टम (ERSS) के नंबर 112 पर कॉल कर सूचना दी. तब ERSS और शास्त्री नगर थाना की पुलिस मौके पर पहुंच गई.पुलिस को दिए बयान में पीड़िता ने बताया कि जब वो ऑफिस पहुंची तो उसके दोस्त को सीनियर एडवोकेट ने किसी बहाने से नीचे भेज दिया.आरोप है कि निरंजन कुमार ने पहले जबरन अपने पास बिठा लिया. फिर दरवाजा बंद करने को कहा. जब आपत्ति जताई तो उन्होंने ने कहा कि आप बहुत खूबसूरत हैं. इसके बाद जबरदस्ती गले लगा लिया. आई लव यू बोलते हुए कहा- इसी कारण मैं आपको रोज देर तक ऑफिस में रोकता था.

अब इस मामले में पुलिस शनिवार को पीड़िता का कोर्ट में 164 का बयान दर्ज करवाएगी. फिलहाल जांच के दरम्यान सीनियर एडवोकेट के खिलाफ सबूत जुटाए जा रहे हैं. वैसे मामले की जानकारी होते ही पीड़ित स्टूडेंट के कॉलेज के कई स्टूडेंट्स एनर्जी पार्क के पास स्थित अपार्टमेंट के पास पहुंच गए. पीड़िता के दोस्तों ने मौके पर जमकर हंगामा किया. इस बीच पुलिस भी आई और स्टूडेंट्स को समझा बुझाकर मामले को शांत कराया.पुलिस मौके पर पहुंचकर निरंजन कुमार को उनके ऑफिस से ही हिरासत में ले लिया. जब उन्हें थाना लाया गया तो उनके पक्ष में पैरवी करने वालों की भीड़ लग गई. थानेदार के मोबाइल पर देर रात तक पैरवी के लिए लगातार अलग-अलग लोगों के कॉल भी आ रहे थे.

Share This Article