‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ के नारे लगानेवाले 5 युवक गिरफ्तार.

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव :बिहार के आरा शहर का एक विडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है.इस वायरल वीडियो में दर्जनों की संख्या में युवाओं की टोली ट्रॉफी के साथ जश्न मनाते हुए जुलूस निकाल कर पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगा रहे हैं.वायरल वीडियो भोजपुर जिले के चांदी थाना क्षेत्र के नरबीरपुर टोला का बताया जा रहा है जो पिछले बुधवार की देर शाम का है. दरअसल वायरल वीडियो बैडमिंटन टूर्नामेंट के बाद जीत की ट्राफी को लेकर जश्न मनाते हुए युवाओं की टोली का है. बताया जाता है की वीडियो उस वक्त का है जब बैडमिंटन टूर्नामेंट में चांदी के नरबीपुर टोला की टीम जीती थी. यहां जीत का जश्न मनाते हुए युवाओं के द्वारा पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए गए.

जैसे ही इस वायरल वीडियो की सूचना भोजपुर एसपी संजय कुमार सिंह को मिली उन्होंने इसे संज्ञान में लेते हुए तत्काल एक टीम का गठन कर मामले की जांच करने का आदेश दे दिया.जांच शुरू हुई और इसमें शामिल युवकों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया.वीडियो में दिख रहे पांच युवकों को फौरन गिरफ्तार कर लिया और आगे की प्रक्रिया में जुट गई हैं.चांदी थाना के चौकीदार कमलेश के बयान पर पांच युवकों पर हुई नामजद प्राथमिकी के बाद गिरफ्तार किया गया.

युवकों के नाम चांदी थाना के चांदी निवासी मो0इरफान के पुत्र मो0 अरमान, चांदी निवासी मो0सुल्तान के पुत्र मो0तनवीर आलम, चांदी निवासी अफजल अली के पुत्र सोनू, चांदी निवासी मो0मुर्तजा के पुत्र सोनू और मो0सादिक के पुत्र कल्लू हैं जिनको गिरफ्तार कर लिया गया है. फिलहाल चांदी थाने की पुलिस पांचों की गिरफ्तारी के बाद आगे की कार्रवाई में जुट गई है. बहरहाल देश विरोधी नारेबाजी का वीडियो जिले में काफी चर्चा का विषय बना हुआ है और इसको लेकर लोग तरह-तरह की बातें भी कर रहे हैं.

Share This Article