डीजीपी आरएस भट्टी की तेजस्वी यादव से मुलाकात से बढ़ी सरगर्मी.

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार के नए डीजीपी आरएस भट्टी (RS Bhatti) कानून व्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए जी-जान से जुट गये हैं.गुरुवार को उन्होंने राबड़ी देवी के आवास पर उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव से मुलाकात की. सूत्रों के अनुसार तेजस्वी यादव ने डीजीपी से बिहार के लॉ एंड आर्डर को बेहतर बनाने को लेकर विचार विमर्श किया. डीजीपी के अचानक से राबड़ी देवी के आवास पर पहुंचने से बिहार में चर्चा का बाजार गर्म हो गया है.

तेजस्वी यादव ने आरएस भट्टी की जमकर प्रशंसा की. गौरतलब है कि बिहार के डीजीपी आरएस भट्टी की बिहार में पहले से ही अलग पहचान रही है. आरएस भट्टी लालू यादव के मुख्यमंत्रित्व काल में अपनी अहम भूमिका निभा चुके हैं. जब लालू यादव बिहार के मुख्यमंत्री थे तब भट्टी गोपालगंज और कई दूसरे जिलों में एसपी रह चुके थे. इस दौरान मुख्यमंत्री के स्तर पर सौंपे गए कई अहम और महत्वपूर्ण मामलों को हल करने की जिम्मेदारी आरएस भट्टी को मिली थी.

छपरा में एक डॉक्टर के बेटे के चर्चित अपहरण कांड में लालू यादव ने आर एस भट्टी को पंजाब से विशेष विमान से पटना बुलवाया था. भट्टी को जब जिम्मेवारी सौंपी गई थी तो पुलिस को सफलता भी मिली थी. दरअसल तेजस्वी यादव इस बार लगातार कानून व्यवस्था को लेकर बयान देते रहे हैं .उनका कहना है कि कानून व्यवस्था के हिसाब से बिहार में बेहतर काम हो रहा है. ऐसे में डीजीपी आरएस भट्टी से उनकी मुलाकात को लेकर कयास लगाया जा रहा है कि आरएस भट्टी को कानून व्यवस्था सुधारने में सरकार फ्री हैंड देने के मूड में हैं.

Share This Article