पटना जंक्शन पर बम की अफवाह से मचा हडकंप.

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : पटना जंक्शन पर बम रखे जाने की खबर से सोमवार को अफरातफरी मच गया.जंक्शन पर बम की सूचना मिलते ही रेलवे अधिकारी एक्शन में आ गये. पुलिस भी एक्शन में आ गई.जंक्शन [पर तलाशी अभियान शुरू कर दिया गया.घंटों तलाशी के बाद कुछ नहीं मिला.पुलिस ने कहा कि घंटों जांच के बाद वह इस नतीजे पर पहुंची है कि यह महज एक अफवाह था.लेकिन एहतियात के तौर पर अभी भी जांच जारी है.

पटना रेलवे जंक्शन के थाना प्रभारी रंजीत कुमार ने कहा, ‘हमें कोई बम मिलने की सूचना नहीं मिली है.अफवाह को ध्यान में रखते हुए जांच की जा रही है.यात्रियों की जांच की जा रही है.अभीतक कोई आपतिजंका चीज नहीं मिली है.जैसे ही पुलिस ने बम की खबर पर पटना जंक्शन पर जांच पड़ताल शुरू की, यात्रियों के बीच हडकंप मच गया.बम की खबर से यात्री डरे सहमे दिखे.पुलिस ने बड़ी समझदारी से काम लिया जिससे यात्रियों के बीच ज्यादा भय व्याप्त नहीं हुआ है.

अभीतक पटना जंक्शन पर बम होने का कोई प्रमाण नहीं मिला है.लेकिन पुलिस अभी भी सतर्क है.अभी भी पुलिस अधिकारी सतर्क हैं.पटना जंक्शन पर सभी यात्रियों पर पैनी नजर राखी जा रही है.गौरतलब है कि पहले भी इस तरह का अफवाह सामने आ चूका है.लेकिन पुलिस का कहना है कि वह अफवाह को भी नजरअंदाज नहीं कर सकती.

Share This Article